IPL 2023: RCB के रंग में भंग डाल सकती है SRH, जीत मिलने पर जानिए क्या होगा प्ले ऑफ का गणित
IPL 2023 SRH Vs RCB Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद सम्मानजनक विदाई के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, आरसीबी के लिए ये मैच करो या मरो है. जानिए किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 SRH Vs RCB Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में होगा. सनराइजर्स हैदराबाद प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है. वहीं, आरसीबी के लिए ये मैच करो या मरो है. दोनों टीमें पहली बार इस सीजन आमने-सामने है. आरसीबी आज मैच हारती है तो प्ले ऑफ के लिए उसे दूसरे टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. आरसीबी के हारने का सीधा फायदा पंजाब किंग्स को मिलेगा. जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 SRH Vs RCB Match Preview: प्ले ऑफ के लिए सारे दरवाजे बंद
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले हैं. इनमें से केवल चार मैच में जीत मिली है. वहीं, आठ मुकाबलों में हार मिली है. 08 अंकों के साथ टीम आखिरी पायदन पर हैं. प्ले ऑफ के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं. टीम के केवल दो मुकाबले बचे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरह सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी का खेल खराब सकती है. साथ ही इस सीजन से सम्मानजनक विदाई भी लेना चाहेगी. टीम में हेनरिक क्लासेन ने 10 मैच में 172.48 स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं.
IPL 2023 SRH Vs RCB Match Preview: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोर कड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी समस्या खराब शुरुआत है. पावरप्ले में टीम का दूसरा सबसे खराब रन रेट है. टीम ने केवल 85 बाउंड्री (74 चौके, 11 छक्के) लगाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी समस्या है कि वह बतौर टीम एकजुट होकर नहीं खेल रही है. टीम की गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं. इस सीजन भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार तीन बार विराट कोहली, एक बार फैफ डुप्लेसिस एक बार और ग्लेन मैक्सवेल दो बार आउट कर चुके हैं.
IPL 2023 SRH Vs RCB Match Preview: छह में जीत और छह में हार
TRENDING NOW
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक 12 मुकाबलों में छह मैच में जीत और छह में हार मिली है. टीम 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. आरसीबी के केवल दो मैच ही बचे हैं. ऐसे में यदि टीम दोनों मुकाबले जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ की एक प्रबल दावेदार हो जाएगी. टीम में कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने 12 मुकाबलों में 154.27 की स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 12 मैच में 438 रन बनाए हैं. पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा था.
IPL 2023 SRH Vs RCB Match Preview: मध्यक्रम आरसीबी की कमजोर कड़ी
गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज 12 मैच में 16 विकेट लिए हैं. पिछले मैच में वेन पार्नेल ने तीन विकेट, माइकल ब्रेसवेल दो विकेट, कर्ण सिंह ने दो विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. आरसीबी के लिए सबसे कमजोर कड़ी उसका मध्यक्रम है. टीम का मध्यक्रम कई अहम मौकों पर ताश की पत्तों की तरह ढह चुका है. राजस्थान के खिलाफ 119 रन पर दूसरा विकेट गिरा था. अगले तीन वीकेट 20 रन से कम स्कोर में गिर गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 SRH Vs RCB Head to Head: जीत से टॉप चार में पहुंचेगी आरसीबी
आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 22 मैच खेले गए हैं. इनमें से 12 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं. नौ मुकाबलों में आरसीबी को जीत मिली है. आरसीबी यदि आज का मैच जीतती है तो चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से जीता था. ऐसे में टीम का नेट रन रेट मुंबई इंडियन्स से बेहतर है. आरसीबी आज का मैच हारती है तो उसे मुंबई इंडियन्स की हार की दुआ करनी होगी.
05:28 PM IST