IPL 2023 Final: रिजर्व डे में भी रद्द हो गया मैच, ये टीम उठाएगी IPL 16 की ट्रॉफी, जानिए कैसे होगा फैसला
IPL 2023 GT Vs CSK Rain Scenario: आईपीएल सीजन 16 का फाइनल मुकाबला अब सोमवार यानी रिजर्व डे में खेला जाएगा. जानिए यदि सोमवार को भी बारिश विलेन बनती है तो कैसे होगा आईपीएल 16 के विनर का फैसला.
IPL 2023 GT VS CSK Rain Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 16 के फाइनल मुकाबले का रोमांच पर बारिश ने पानी फेर दिया. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला अब रिजर्व डे यानी सोमवार 29 मई को खेला जाएगा. फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं कि फाइनल मैच में बारिश खलल न डाले. हालांकि, सोमवार को भी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो विनर्स का फैसला खास फॉर्मूले के तहत किया जाएगा.
IPL 2023 GT VS CSK: मैच रद्द होने पर ऐसे चुना जाएगा विनर
सोमवार को यदि बारिश होती है तो एक बार फिर ओवरों में कटौती की जाएगी. यदि मैच का नतीजा पांच-पांच ओवरों से भी नहीं निकलता है तो आखिर में सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा. यदि इसकी गुंजाइश भी नहीं बचती है तो फाइनल मैच रद्द कर दिया जाएगा. इस परिस्थिति में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस एक बार फिर आईपीएल 16 की ट्रॉफी उठा लेगी. दरअसल गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप पर थी. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे नंबर पर थी. गुजरात टाइटंस के 14 मुकाबलों में 20 अंक थे. वहीं, सीएसके के 17 अंक थे.
IPL 2023 GT VS CSK: आज तक रद्द नहीं हुआ फाइनल मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में आज तक एक भी फाइनल मैच रद्द नहीं हुआ है. यही नहीं, किसी भी फाइनल मैच में ओवरों में भी कटौती नहीं की गई है. साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला फाइनल मैच खेला गया था. गौरतलब है कि रात नौ बजे बारिश रुकी थी. इसके बाद मैदान पर से कवर्स को हटाया गया था. हालांकि, कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई थी, जिसके बाद रात 11 बजे मैच को रद्द करने और रिजर्व डे में मुकाबला होना तय हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 Final GT VS CSK Tickets:वैध रहेंगे टिकट्स
आईपीएल 16 के फाइनल मैच के टिकट्स सोमवार को भी वैध रहेंगे. आयोजकों ने दर्शकों से फिजिकल टिकट्स को अपने पास सुरक्षित रखने की अपील की है. वेबसाइट Accuweather के मुताबिक अहमदाबाद में सोमवार को 39 डिग्री सेलसियस तक तापमान रह सकता है. रात को आसमान साफ या फिर हल्के बादल छाए रह सकते हैं. तापमान 28 फीसदी तक होगा. एक फीसदी आंधी और बारिश के चांस हैं. 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
12:43 AM IST