CSK vs GT IPL 2023 Final: जब माही ने जडेजा को कंधे पर उठाया, बारिश ने फैंस का इंतजार बढ़ाया; फाइनल के सबसे खास मोमेंट्स
CSK vs GT IPL 2023 Final Highlights: IPL का सबसे बड़ा मुकाबले सोमवार देर रात हुआ. सीजन 2023 की ट्रॉफी को पीली जर्सी वाली टीम ने उठाया. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले को सर जडेजा 2 गेंद पर 10 रन बनाकर हासिल किया.
CSK vs GT IPL 2023 Final Highlights: IPL का सबसे बड़ा मुकाबले सोमवार देर रात हुआ. सीजन 2023 की ट्रॉफी को पीली जर्सी वाली टीम ने उठाया. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले को सर जडेजा 2 गेंद पर 10 रन बनाकर हासिल किया. फिर क्या था कैप्टन कूल ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया. यह जीत केवल चेन्नई के लिए नहीं थी. यह टीम और धोनी के करोड़ों फैंस की थी, जो चाहते थे कि उनके थाला यानी MSD अपना आखिरी मुकाबले परचम बुलंद करके जाएं. हालांकि माही ने अभी रिटायरमेंट के फैसले को साल के अंत तक के लिए टाल देने की बात कही है.
बारिश से फैंस को करना पड़ा लंबा इंतजार
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के इस फाइनल मुकाबले में कई सांसे थामने वाले मूमेंट आए. पहले तो बारिश से फाइनल के लिए फैंस को एक दिन का इंतजार करना पड़ा. फिर जब अगले दिन यानी सोमवार को मैच शुरू हुआ, तो दूसरी इनिंग की चौथी गेंद डालने से पहले बारिश की फिर वापसी हुई. लगा मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत की खत्म होगा. लेकिन स्टेडियम में बैठे एक लाख से ज्यादा फैंस, ऑनलाइन देख रहे करीब 3.5 करोड़ लोग और गहरी नींद में चल रहे सपने में भी लोगों ने मैच फिर से शुरु होने की दुआ मांगी.
बारिश रुकी, लेकिन CSK के लिए ओवर घटे
भगवान ने करोड़ो लोगों की भेजी दुआ को सुनी. बारिश रुक गई. अब चेन्नई को मैच में 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसे 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसमें सबसे बड़ा योगदान ऋतुराज गायकवाड़ और डेविड कॉन्वे की रही. जिनकी ओपनर जोड़ी ने 38 गेंद पर 74 रन बना डाले थे. इससे लक्ष्य का पीछा करती CSK को मोमेंटम मिल गया. लेकिन 7वें ओवर में गायकवाड़ के विकेट से जोड़ी टूट गई. हालांकि, कॉन्वे की रफ्तार टॉप गेयर पर ही रही. उन्होंने 25 गेंद पर 47 रन बनाए.
रोमांचक रहा दूसरी इनिंग का 13वां ओवर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फाइनल मुकाबले की दोनों इनिंग में से सबसे रोमांचक ओवर दूसरी इनिंग का 13वां ओवर रहा. जब शुरुआती 3 गेंद में 16 बने, लेकिन चौथी और 5वीं गेंद पर रायुडू और धोनी का विकेट गिरा. फिर 15वें यानी अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. फिर मोहित शर्मा के जबरदस्त यॉर्कर ने जडेजा और दूबे को थाम कर रखा. इससे आखिरी 2 गेंद में 10 रन की जरूरत पड़ी. लेकिन सर जडेजा को 2 बॉन्ड्रीज ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
M.O.O.D! 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Ravindra Jadeja 🤝 MS Dhoni#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja | @msdhoni pic.twitter.com/uggbDA4sFd
जीत के बाद धोनी के कंधे पर जड़ेजा
आखिरी गेंद तक सांसे थाम देने वाले इस मुकाबले में चौका लगते ही देश दुनिया के हर कोने में बैठे IPL, CSK और धोनी के फैंस उछल पड़े. कैप्टन कूल भी खूशी से झूम उठे. जड़ेजा के पास आते ही धोनी ने उन्हें कंधे पर उठा लिया. आमतौर पर ऐसा कम ही देखा जाता है, जब धोनी इस तरह का रिएक्शन देते हैं. इसलिए स्क्रीन पर धोनी का यह रिएक्शन वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस एक्शन शेयर करते नहीं थक रहे.
𝗣𝗥𝗘𝗦𝗘𝗡𝗧𝗜𝗡𝗚 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
CONGRATULATIONS CHENNAI SUPER KINGS 👏👏#CSKvGT | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/PaMt4FUVlw
रायुडू को थमाया ट्रॉफी
CSK की जीत से हर कोई खुश था. इसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक भी शामिल रहे. लेकिन यह फाइनल चेन्नई के खिलाड़ी अंबाती रायुडू का अंतिम मैच रहा. उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है. धोनी ने ट्रॉफी मिलते ही सबसे पहले रायुडू को ही थमाया. रायुडू भावुक भी नजर आए.
गिल ने जीता सबका दिल
भारतीय क्रिकेट के नए युवराज शुभमन गिल इस IPL में अपने बल्ले से आग उगलते नजर आए. इस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, जोकि 890 रन रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:31 AM IST