IPL 16 GT VS CSK Head to Head: हार के मुंह से गुजरात टाइटंस ने छीनी थी जीत, जानिए GT Vs CSK में किसका पलड़ा भारी
CSK vs GT records in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए दोनों के बीच किसका पलड़ा है भारी.
IPL 16 Gujrat Titans Vs CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 16) में केवल तीन दिन रह गए हैं. 31 मार्च 2023 को पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें दो बार आईपीएल में आमने-सामने आ चुकी है. इनमें दोनों बार गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है.
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मैच
गुजरात टाइटेंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक कुल मुकाबले खेले गए हैं. आईपीएल 15 में दोनों टीम पहली बार 17 अप्रैल को पुणे के मैदान में आमने-सामने थी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली थी. वहीं, अंबाती रायडू ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए. दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस का स्कोर एक वक्त पर पांच विकेट खोकर 87 रन हो गया था.
डेविड मिलर ने खेली आक्रमक पारी
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर और राशिद खान की बल्लेबाजी की आक्रमक बल्लेबाजी के बदौलत गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. दोनों टीम के बीच अगला मुकाबला 15 मई को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने रिद्धिमान साहा की 57 गेंद पर 67 रन की पारी के बदौलत तीन विकेट खोकर 137 रन बनाए और मैच जीत लिया.
गुजरात टाइटंस स्क्वाड (IPL 16 Gujrat Titans Squad)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वाड (IPL 16 Chennai Super Kings Squad)
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.
04:53 PM IST