पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पर SEBI ने लगाया जुर्माना, शेयरधारकों से छुपाई जानकारी, स्टॉक पर रखें नजर
AGI Greenpac: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एजीआई ग्रीनपैक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
AGI Greenpac: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एजीआई ग्रीनपैक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बाजार नियामक द्वारा ये जुर्माना कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज पर सही, पर्याप्त और स्पष्ट जानकारी उपलब्ध न कराने को लेकर लगाया गया है.
सेबी ने क्यों लगाया जुर्माना
बता दें, सेबी का यह आदेश कंपनी द्वारा भारत की सबसे पुरानी और बड़ी कंटेनर ग्लास बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान नेशनल ग्लास (HNG) के अधिग्रहण को लेकर जानकारी छिपाने को लेकर दिया गया है. आदेश में कहा गया कि एजीआई ग्रीनपैक ने एचएनजी के अधिग्रहण को लेकर 31 अक्टूबर, 2022 और 16 मार्च, 2023 को दिए डिसक्लोजर में कई जरूरी जानकारियां नहीं बताई थीं.
CCI नोटिस के बारे में छुपाई जानकारी
सेबी की ओर से बताया गया कि कंपनी ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा उसे जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के बारे में नहीं बताया था. साथ ही सीसीआई को एजीआई द्वारा जमा किए गए संशोधित आवेदन और एजीआई और एचएनजी के समायोजन को मंजूरी देने वाले सीसीआई के आदेश को लेकर मुकदमेबाजी से जुड़ी सूचना नहीं दी थी.
शेयर में दिखा उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल से अक्टूबर 2023 के बीच एजीआई के शेयर में 236 प्रतिशत का उछाल देखा गया है. इस दौरान शेयर ने 334 के न्यूनतम स्तर से बढ़कर 1,089 के उच्चतम स्तर को छू गया. सेबी के आदेश से पहले सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन ने राय दी थी कि एजीआई ने सीसीआई अनुमोदन के बारे में "आंशिक और कपटपूर्ण खुलासा" किया था.
सेबी के आदेश में आगे कहा गया कि अगर कंपनी 45 दिनों के अंदर जुर्माना नहीं चुकाती है तो सेबी अधिनियम, 1992 की धारा 28ए के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें ब्याज के साथ कंपनी की चल या अचल संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है.
एजीआई ग्रीनपैक का शेयर बुधवार के सत्र में 2.85 प्रतिशत गिरकर 667.35 पर बंद हुआ है.
07:20 PM IST