क्यों iPhone की बैटरी को 80% से ज्यादा नहीं Charge करना चाहिए?
Do not charge your iPhone above 80 percent: क्या आप भी अपने iPhone को 100% चार्ज करते हैं या ओवरनाइट? अगर हां तो आपके फोन की बैटरी हेल्थ खराब हो सकती है. इसे मेनटेन करने के लिए आप नीचे दी गई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Do not charge your iPhone above 80 percent: फोन का इस्तेमाल आप दिनभर करते होंगे. पर्सनल-ऑफिशियल दोनों के लिए. ऐसे में आपके फोन की बैटरी भी जल्द खत्म हो जाती होगी. इसके लिए आप घर जाकर ओवरनाइट (Overnight Charging) अपने फोन को चार्जिंग पर लगा देते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं फोन की बैटरी को कभी भी 80% से ज्यादा चार्ज करके नहीं रखना चाहिए. इससे आपके फोन की बैटरी हेल्छ खराब हो सकती है. स्टोरी में जानिए iPhone की बैट्री हेल्थ को दुरुस्त रखने की कुछ खास टिप्स.
iPhone की बैटरी हेल्थ को फिट रखने के लिए अपनाएं नीचे दी गईं टिप्स
1. 80% चार्ज होने पर हटा दें चार्जर
अपनी iPhone बैटरी को 80% तक चार्ज करें और ज़्यादा चार्ज होने से बचें.
रात भर चार्ज करने से बचें, क्योंकि इससे बैटरी पर दबाव पड़ सकता है.
जब संभव हो, थोड़ी-थोड़ी देर में चार्ज करें, जैसे दिन भर में कई बार 20-30 मिनट.
2. ज्यादा गर्म टेंपरेचर पर न ले जाएं
चार्ज करते समय iPhone को ज़्यादा गर्म होने से बचाएं.
सीधी धूप, गर्म कार या गर्म कपड़े में फोन को न रखें.
चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल कम करें.
3. कंपनी की तरफ से दिए गए चार्जर का ही यूज करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हमेशा Apple की तरफ से दिए गए चार्जर और डेटा केबल का यूज करें.
सस्ते या थर्ड-पार्टी चार्जर से बैटरी को नुकसान हो सकता है.
4. Low Power Mode का यूज करें
जब बैटरी कम हो, Low Power Mode को चालू करें.
यह बैटरी-बचत सुविधा कुछ गैर-जरूरी कामों को बंद करके बैटरी लाइफ बचाती है.
5. फोन को हमेशा नए सॉफ्टवेयर के साथ अप-टू-डेट रखें
सुनिश्चित करें कि आपके iPhone में लेटेस्ट iOS वर्जन एस्टैब्लिशड है.
नए iOS संस्करणों में अक्सर बैटरी पर्फॉएमेंस में सुधार के लिए अपडेट शामिल होते हैं.
6. बैटरी हेल्थ चेक करें
Settings > Battery > Battery Health में जाकर अपनी iPhone की बैटरी हेल्थ चेक करें.
यह आपको बताएगा कि बैटरी कितनी अच्छी स्थिति में है और कब इसे बदलने की आवश्यकता हो सकती है.
01:02 AM IST