भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी-२० मैच! पहली बार सीरीज जीतने का मौका, लेकिन बारिश ने बढ़ाई टेंशन
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी. ऐसे में भारत की नजर इस मैदान पर जीत की साथ शुरुआत की होगी. भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है.
IND vs SA: आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में होगा. सीरीज में अबतक भारत 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. इस मैच में भारत जीत दर्ज कर पहली बार छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतना चाहेगा. बता दें कि अब तक भारत ने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीत पाया है. लेकिन शाम 7 बजे शुरू हो रहे मैच में हल्की बारिश की आशंका से चिंता बढ़ गई है.
पहली बार सीरीज जीतने का मौका
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी. ऐसे में भारत की नजर इस मैदान पर जीत की साथ शुरुआत की होगी. भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. सिराज को चोटिल जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह 8वीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज है. 8 सीरीज में भारत ने 3 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 बार सीरीज पर कब्जा जमाया है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रहीं. हालांकि, भारत ने तीनों सीरीज दक्षिण अफ्रीका में जीता है. ऐसे में भारतीय टीम घरेलू मैदान पर पहली बार सीरीज जीतने का सपना पूरा करना चाहेगी.
भारतीय टीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज टीम के हिस्सा हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स टीम में शामिल हैं.
कहां देख पाएंगे मैच?
2 अक्टूबर को गुवाहाटी होने वाले इस मैच के बाद सीरीज का आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा. सभी टी20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे सकते हैं. इसके अलावा LIVE स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर भी उपलब्ध होगा. टी-20 सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें 3 मैच खेले जाएंगे.
01:35 PM IST