World Cup 2023 ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 10 लाख दर्शकों ने स्टेडियम में देखें मैच, जय शाह ने दी बधाई
World Cup 2023, 1 Million Viewers: विश्वकप 2023 में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है. टूर्नामेंट अभी नॉक आउट स्टेज में भी नहीं पहुंचा और स्टेडियम में 10 लाख दर्शक विश्वकप का लुत्फ उठा चुके हैं. जानिए इस उपलब्धि पर क्या बोले बीसीसीआई सचिव जय शाह.
World Cup 2023, 1 Million Viewers: विश्वकप 2023 में एक नया मील का पत्थर बन गया है. विश्वकप के फिलहाल अभी सात मुकाबले बचे हैं. इससे पहले ही स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप को एक मिलियन यानी 10 लाख लोगों ने देखा है. शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में 10 लाखवें फैन ने स्टेडियम में एंट्री ली. इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बधाई दी है. आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 12 नवंबर 2023 को भारत बनाम नीदरलैंड्स के बीच होगा. इसके बाद 15 नवंबर 2023 को पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर 2023 को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
World Cup 2023, 1 Million Viewers: जय शाह ने किया ट्वीट, अभी सर्वश्रेष्ठ आना है बाकी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'हमारा लक्ष्य इस विश्व कप को अब तक का सबसे महान कप बनाना था. मुझे वास्तव में खुशी है कि हमने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हमारे समर्पित फैंस, स्टेट एसोसिएशन और हर एक हितधारक को मेरा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने इस बड़े आयोजन के लिए काफी परिश्रम किया. जैसे-जैसे अब हम टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव के करीब पहुंच रहे हैं, हम आईसीसी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि इसमें शामिल सभी लोगों को यादगार अनुभव मिले. अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है.'
Our vision was to make this World Cup the greatest ever and I am truly delighted that we have broken all previous records. My sincere thanks to our devoted fans, the State Associations and every stakeholder who worked tirelessly in the run-up to this mega event. As we now… https://t.co/eYqFZrUrEd
— Jay Shah (@JayShah) November 11, 2023
World Cup 2023, 1 Million Viewers: हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेट्ले ने कही ये बात
आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेट्ले ने कहा, '10 लाख से अधिक दर्शकों और रिकॉर्ड-तोड़ व्यूअरशिप के साथ, आईसीसी मैन्स क्रिकेट विश्व कप 2023 ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को वनडे फॉर्मेट को समर्थन दिया. साथ ही इस फॉर्मेट पर अपनी दिलचस्पी की याद दिला दी है, जो ये दिखलाता है कि विश्व कप क्रिकेट को कितना महत्व दिया जाता है. जैसे-जैसे हम नॉक आउट स्टेज की तरफ बढ़ रहे हैं, हम कोशिश करेंगे कि ये इवेंट और भी कई रिकॉर्ड तोड़े और वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खेल दर्शक देखें.'
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
विश्वकप 2023 में कुल 48 मैच खेले जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 42 मैच का नतीजे निकल चुके हैं. ग्रुप स्टेज के बाद नॉक आउट मैच खेले जाएंगे. आपको बता दें कि भारत ने 12 साल बाद वनडे विश्वकप की मेजबानी की है. ये पहली बार है जब भारत अकेले विश्वकप की मेजबानी कर रहा है. साल 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्वकप होस्ट किया था.
02:18 PM IST