IND vs SL 3rd T20 Full Report: सूर्य कुमार यादव के तूफानी शतक से जीता भारत, श्रीलंका को 91 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज
India vs Sri Lanka 3rd T20 Full Match Report: गुजरात के राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली.
IND vs SL 3rd T20 Full Report: सूर्य कुमार यादव के तूफानी शतक से जीता भारत, श्रीलंका को 91 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज (BCCI)
IND vs SL 3rd T20 Full Report: सूर्य कुमार यादव के तूफानी शतक से जीता भारत, श्रीलंका को 91 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज (BCCI)
India vs Sri Lanka 3rd T20 Full Match Report: गुजरात के राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली. बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 16.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए सूर्य कुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और 45 गेंदों में अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा.
सूर्य कुमार यादव ने अपनी पारी में लगाए 9 छक्के
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्य कुमार यादव ने 51 गेंदों में 112 रनों की नॉटआउट तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए. शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली और वानिंदु हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. भारत के लिए राहुल त्रिपाठी से मैदान पर कुछ खूबसूरत शॉट्स लगाए. त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली और चमिका करुणारत्ने की गेंद पर आउट हुए.
अक्षर पटेल ने भी शानदार तरीके से निभाई अपनी जिम्मेदारी
7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए अक्षर पटेल ने भी अंत में अपनी भूमिका निभाई. अक्षर ने 9 गेंदों पर 4 चौके जड़कर 21 रन बनाए और सूर्य कुमार यादव के साथ नॉटआउट वापस लौटे. हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच के पहले ही ओवर में ईशान किशन सिर्फ 1 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकार बन गए. कप्तान हार्दिक पांड्या भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और 4 गेंदों में 4 रन बनाकर कसुन रजिता की गेंद पर आउट हो गए. दीपक हुडा के बल्ले से भी आज सिर्फ 4 रन निकले और वे दिलशान मदुशंका का दूसरा शिकार बने.
सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल के बीच हुई 111 रनों की पार्टनरशिप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि टीम इंडिया की पारी के दौरान सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 111 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें 77 रन सूर्य कुमार के थे तो 32 रन शुभमन गिल के थे. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. कसुन रजिता, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला तो महीश तीक्षणा के हाथ आज खाली रहे.
श्रीलंका ने की शानदार और तेज शुरुआत
टीम इंडिया से मिले 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत काफी शानदार रही. ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए तेजी से 44 रन जोड़े लेकिन 5वें ओवर में अक्षर पटेल ने कुसल मेंडिस को आउट कर श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया. कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका के विकेट गिरने शुरू हो गए और एक के बाद एक सभी टॉप बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 23-23 रनों की पारी खेली. धनंजय डी सिल्वा ने 22 रन बनाए तो चरित असलंका ने 19 रनों का योगदान दिया.
अक्षर पटेल को दिया गया प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब
ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका 15, अविष्का फर्नांडो 1, वानिंदु हसरंगा 9, चमिका करुणारत्ने 0, महीष तीक्षणा 2 और दिलशान मदुशंका ने 1 रन बनाया. श्रीलंका के लिए कसुन रजिता 9 रन बनाकर एकमात्र नॉटआउट बल्लेबाज रहे. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले तो अक्षर पटेल को आज 1 ही विकेट मिला जबकि शिवम मावी के खाते में 1 भी विकेट नहीं आया. सूर्य कुमार यादव को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
10:46 PM IST