HP Omen 14 Review: ऑल इन वन, 'बट' गेमिंग लैपटॉप में कितना दम?
HP Omen 14 Review: HP के Omen Transcend 14 को कंपनी ने खास गेमर्स और ग्राफिक डिजाइनर्स के लिए डिजाइन किया है. कैसा है लैपटॉप? कैसी परफॉर्मंस देता है और क्या स्पेसिफिकेशंस हैं. जानिए डीटेल में.
HP Omen 14 Review: बढ़ती टेक्नोलॉजी के बीच गेमिंग करना काफी आसान हो गया है. जहां पहले के समय में हम कंप्यूटर्स में गेमिंग करते थे, अब वो जमाना गया. गेमिंग लैपटॉप के आ जाने से गेमिंग का नजरिया पूरी तरह बदल गया. पहले भारी-भरकम सिस्टम, लैपटॉप्स में गेम खेला करते थे, जिनका वजन ही 4 किलो के आस-पास होता था. लेकिन अब 2 किलो वजन वाले लैपटॉप्स आ गए हैं, जिन्हें आप कहीं भी कभी भी लेकर घूम सकते हैं. खासकर की HP Omen Transcend 14. ये बड़ा ही कूल लैपटॉप है, कूल हम यूं ही नहीं कर रहे हैं. हमनें इसे 20 दिन तक रिव्यू किया. इसमें हमने 4 से 5 घंटे तक गेमिंग, बिंज वॉचिंग की, तब भी इसमें हीटिंग इश्यू नहीं आया. HP के Omen Transcend 14 को कंपनी ने खास गेमर्स और ग्राफिक डिजाइनर्स के लिए डिजाइन किया है. कैसा है लैपटॉप? कैसी परफॉर्मंस देता है और क्या स्पेसिफिकेशंस हैं. आइए डीटेल में जानते हैं.
HP Omen Transcend 14 Review: पहली नजर में ही पसंद आ गया 'But don't go for white'
HP Omen Transcend 14 का डिजाइन काफी ही कूल है. स्लिम होने के साथ लैपटॉप काफी हैंडी भी है. जाहिर सी बात है वजन भी हल्का होगा. ये लैपटॉप 'सिरेमिक व्हाइट' या 'शैडो ब्लैक' कलर में आता है, जिसका हमने इस्तेमाल किया वो व्हाइट कलर था. व्हाइट कलर में वैसे तो काफी खूबियां होती हैं, लेकिन गंदा बहुत जल्दी हो जाता है. HP ने इसके लिए आपके पास दो ऑप्शंस छोड़े हैं- ब्लैक और व्हाइट. HP Omen Transcend 14 बाकी गेमिंग लैपटॉप से काफी अलग है. इसका वजन 1.63 किलो है, जिसे आप आसानी से अपने बैगपैक में या हाथ में भी ले जा सकते हैं. लैपटॉप के ऊपर फ्लेट सर्फेस है, कोई टेक्स्चर नहीं है. वहीं Keyboards में RGB लाइट्स हैं, जो गेमर्स के लिए काफी खास है. (Best Gaming laptops to buy) स्पीकर नीचे की तरफ लगे हैं और गर्म हवा पीछे की तरफ निकलती है. पीछे की तरफ ही एक USB Type-C और एक HDMI पोर्ट भी दिया गया है.
HP Omen Transcend 14 Review: स्मूथली परफॉर्म करती है डिस्प्ले
TRENDING NOW
HP Omen Transcend 14 का डिस्प्ले 14 इंच का है. HP ने डिस्प्ले की क्वालिटी पर ध्यान दिया है और ये 2880x1800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इससे तस्वीरें बहुत ही शार्प और डीटेल वाली नजर आती हैं. गेमर्स के लिए खासकर इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो गेम खेलते वक्त किसी भी तरह की रुकावट के बिना स्मूथ और अच्छा एक्सपीरियंस देती है. चाहे आप गेम खेलें या कोई मूवी/सीरीज देखें, ये डिस्प्ले आपको निराश नहीं करेगा.
HP Omen Transcend 14 Review: बेजोड़ है परफॉर्मेंस
HP Omen Transcend 14 में बहुत तेज Intel Core UItra 7 155H प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 3.2GHz है. साथ ही, इसमें ताकतवर RTX 4060 GPU 16GB VRAM के साथ दिया गया है. हमने इसमें गेम खेला, जिसमें कलर काफी ब्राइट नजर आए. गेम स्टार्ट करने पर ग्राफिक सेटिंग लो पर चली जाती है. लेकिन जब Omen Gaming Hub में परफॉर्मेंस मोड सिलेक्ट करेंगे तो ग्राफिक्स बढ़ जाएंगे. इस लैपटॉप में आप हाई ग्राफिक्स गेम्स को आसानी से चला सकते हैं.
HP Omen Transcend 14 Review: कैसी है बैटरी?
HP Omen Transcend 14 में बैटरी इश्यू थोड़ा बहुत देखने को मिलता है, लेकिन उसकी भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. रेगुलर यूज करने पर आप बैटरी सेविंग मोड सिलेक्ट कर सकते हैं, जिससे बैटरी की खपत कम होती है. इससे लैपटॉप काफी समय तक चलेगा. लेकिन गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस मोड सेलेक्ट करेंगे तो बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी. अगर आप रेगुलर नॉर्मल यूज कर रहे हैं तो यह लैपटॉप करीब 5 से 6 घंटे के करीब चलेगा. मेरे हिसाब से तो ये बहुत है.
HP Omen Transcend 14 Review: खरीदें या नहीं?
अगर आप गेमर हैं और गेमिंग के पर्पस से ही लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसकी परफॉर्मेंस, बैटरी बैकअप, डिजाइन, RGB लाइट्स इसे खास बनाती है. हल्का है, रेगुलर यूज करने के लिए भी काफी अच्छा है. मेरे हिसाब से आप इस लैपटॉप को चुन सकते हैं.
11:30 PM IST