T-20 World Cup के लिए Team India का ऐलान- रोहित की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, देखें कौन है शामिल
ICC Mens T20 World Cup Team India Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने इसका ऐलान किया. टीम में कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. वहीं, हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान के तौर पर मौका मिला है.
ICC Mens T20 World Cup Team India Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने इसका ऐलान किया. टीम में कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. वहीं, हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान के तौर पर मौका मिला है. टीम में सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ युवाओं को मौका मिला है. लंबे अरसे के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. हालांकि, उनके साथ संजू सैमसन को भी बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया है.
कौन-कौन है टीम में शामिल?
टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है. रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान को रखा गया है.
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
T-20 वर्ल्ड कप में होंगे चार ग्रुप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
बल्लेबाज (5): कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और T20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी चांस दिया गया है. यशस्वी जहां ओपनिंग करते दिख सकते हैं. वहीं, शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे.
09:31 AM IST