हाईवे पर सफर हुआ महंगा, NHAI ने 5% बढ़ाया टोल टैक्स, सोमवार से लागू होगी नई दरें
Toll Tax: हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा.
Toll Tax: नेशनल हाईवे से यात्रा करना महंगा हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में टोल दरों में औसतन 5% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. अब हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा.
हाईवे उपयोगकर्ता शुल्क का वार्षिक संशोधन पहले 1 अप्रैल से लागू होना था. लेकिन लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के कारण बढ़ोतरी स्थगित कर दी गई थी. वार्षिक संशोधन औसतन 5 फीसदी के दायरे में रहने की संभावना है.
3 जून से लागू होगा नया चार्ज
एनएचएआई (NHAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, नया उपयोगकर्ता शुल्क (User Fee) 3 जून, 2024 से लागू होगा. टोल टैक्स (Toll Tax) में यह परिवर्तन थोक मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल हाईवे नेटवर्क पर लगभग 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर नेशनल हाईवे चार्ज (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है.
08:27 PM IST