Box Office: पहले दिन Yodha ने दिखाया दम, Shaitan ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत की पकड़, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Yodha, Shaitaan Box Office Collection: शुक्रवार को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्ध ने पहले शुक्रवार को बेहतरीन कलेक्शन किया है. वहीं, शैतान की दूसरे हफ्ते दमदार शुरुआत हुई है. जानिए बॉक्स ऑफिस के लिए कैसा रहा शुक्रवार.
Yodha, Shaitaan Box Office Collection: मार्च के तीसरे शुक्रवार में बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन किया है. वहीं, पहले से जमी शैतान ने भी आठवें दिन शानदार कमाई की है. शैतान ने पहले हफ्ते 81 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. इसके अलावा अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. जानिए शुक्रवार में बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्मों का प्रदर्शन.
Yodha Box Office Collection: योद्धा ने 4.25 करोड़ रुपए का किया है कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शाम के शो में काफी ज्यादा फुटफाल देखने को मिला है. हालांकि, मास पॉकेट में फिल्म का प्रदर्शन लचर रहा है. वीकेंड में एक टिकट के साथ एक फ्री के ऑफर से फिल्म के कलेक्शन में उछाल आ सरता है. हालांकि, यदि योद्ध को पहले वीकेंड अच्छा टोटल हासिल करना है तो उसे मेट्रो और अर्बन सेंटर से बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
After an unenergetic start in morning and noon shows, #Yodha saw an increase in footfalls towards evening… Urban centres lead, while mass pockets - despite excellent action - remain ordinary / low… Fri ₹ 4.25 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2024
While the skilfully-executed action… pic.twitter.com/S6n398e3FK
Shaitaan Box Office Collection: दूसरे हफ्ते शैतान की दमदार शुरुआत, दूसरे वीकेंड हो सकती है इतनी कमाई
अजय देवगन की फिल्म शैतान ने दूसरे शुक्रवार को 5.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कमाई में 12.17 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. आठ दिन के बाद शैतान का कुल कलेक्शन 84.8 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक शैतान दूसरे वीकेंड में 25 करोड़ रुपए से 28 करोड़ रुपए के बीच कमाई कर सकती है. फिल्म को हिट का तमगा मिल गया है.
TRENDING NOW
अदा शर्मा की फिल्म बस्तर ने पहले दिन ने शुक्रवार को महज 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. इस फिल्म को द केरला स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. द केरला स्टोरी ने पहले दिन आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
01:18 PM IST