सोमवार को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 दमदार Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए CG Power और Rishabh Instruments को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन दिखा. हालांकि, शुक्रवार को 5 दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और निफ्टी 150 अंक टूटकर 22420 के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर इंडेक्स में 1.2% की तेजी रही. डाओ जोन्स में शुक्रवार को 154 अंकों की तेजी रही. वीकेंड में कोई बुरी खबर नहीं है. ऐसे में सोमवार को बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहने की उम्मीद है. ऐसे मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने स्टॉक्स स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस रखने को कहा है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
CG Power Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद CG Power है. यह शेयर 557 रुपए के स्तर पर है. स्टॉक में अपट्रेंड देखा जा रहा है. शुक्रवार को वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. 585 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 545 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. शुक्रवार को इसने इंट्राडे में 564 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी दो सेगमेंट में काम करती है. एक सेगमेंट में यह इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है. यह रेलवे के लिए कई तरह के कंपोनेंट बनाती है. इसके अलावा यह पावर सेक्टर के लिए कई तरह के कंपोनेंट्स भी बनाती है. इस हफ्त शेयर में करीब 5 फीसदी और दो हफ्ते में 13 फीसदी का उछाल आया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 26, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में CG Power and Industrial Solutions और Rishabh Instruments को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/UscCavaz6G
Rishabh Instruments Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपना Rishabh Instruments है. यह शेयर 467 रुपए पर है. अगस्त 2023 में इसका 441 रुपए पर आईपीओ आया था. यह कंपनी भी पावर सेक्टर को कैटर करती है. सूर्योदय योजना का यह बड़ा लाभार्थी है. कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा है और फंडामेंटल्स भी ठीक हैं. शॉर्ट टर्म टारगेट 470 रुपए का है जो इसने शुक्रवार को ही बना लिया था. अगर 2-3 महीने का नजरिया हो तो 550 रुपए का स्तर देखा जा सकता है. 435 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है जिसे स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:13 AM IST