Tata Group Stock में कमाई का शानदार मौका, अगले 3 महीने में देगा झमाझम रिटर्न
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी Tata Power को लेकर कई सारे पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं. गर्मी बढ़ने के कारण पावर स्टॉक्स में वैसे भी एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
Tata Group Stocks to BUY: भीषण गर्मी के बीच पावर कंजप्शन में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में पावर सेक्टर के सभी स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से टाटा ग्रुप की पावर कंपनी Tata Power में खरीदने की सलाह दी है. 8 मई को कंपनी Q4 रिजल्ट जारी करेगी. बीते हफ्ते कंपनी ने इंडियन बैंक के साथ सोलर रूफटॉप स्कीम को फाइनेंस करने के लिए स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप की है. यह शेयर इस हफ्ते 437 रुपए (Tata Power Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Tata Power Share Price Target
ICICI Direct ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. 422-432 रुपए के रेंज में खरीदना है. टारगेट 485 रुपए और 398 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अभी यह शेयर 436 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 11-12% ज्यादा है. 12 अप्रैल को इस स्टॉक ने 444 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
Tata Power के लिए बड़े ट्रिगर्स क्या हैं?
बीते हफ्ते शेयर के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रिगर रहे. टाटा पावर ने Juniper Green Energy के साथ 85 MW के हायब्रिड पावर प्रोजेक्ट को डेवलप करने का अग्रीमेंट किया है. यह विंड-सोलर प्रोजेक्ट है. 23 अप्रैल को सोलर रूफटॉप स्कीम के तहत रेसिडेंट कंज्यूमर के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए Indian Bank के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप की है. इससे पिछले हफ्ते रेटिंग एजेंसी CRISIL ने टाटा पावर के लिए रेटिंग को अपग्रेड किया. कंपनी को ‘CRISIL AA+’ रेटिंग और स्टेबल आउटलुक दिया गया है.
Tata Power Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस हफ्ते टाटा पावर के शेयर में 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. दो हफ्ते के लिहाज से यह फ्लैट रहा है. एक महीने में करीब 12 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी, छह महीने में 86 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 अप्रैल का यह शेयर 397 रुपए के स्तर तक फिसला था. मार्च के महीने में इसने 365 रुपए का लो बनाया था.
Tata Power के बारे में जानें
इंटीग्रेटेड पावर की यह देश की टॉप कंपनी है. इसकी इंस्टॉल्ड एंड मैनेज्ड कैपेसिटी 14707 MW है. कंपनी का प्रजेंस पावर सेगमेंट के सभी चेन- जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में है. पावर जेनरेशन में रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर दोनों को यह कैटर करती है. गुजरात के मुंद्रा में इसे भारत का पहला अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट डेवलप किया जो सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी आधारित है. कंपनी का 40% पावर जेनरेशन क्लीन एनर्जी- सोलर, विंड, हाइड्रो से होता है. 12.4 मिलियन कंज्यूमर को यह पावर सप्लाई करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:14 AM IST