Box Office: पहले दिन स्वातंत्र्य वीर सावरकर का दमदार कलेक्शन, मडगांव एक्सप्रेस को टिकट ऑफर का मिला फायदा
Veer Savarkar, Madgaon Express Box Office Collection Day 1: रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतांत्र्य वीर सावकर ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ मडगांव एक्सप्रेस को बॉक्स ऑफिस पर एक के साथ एक फ्री टिकट का फायदा मिला है.
Veer Savarkar, Madgaon Express Box Office Collection Day 1: रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतांत्र्य वीर सावकर ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही अपने कदम जमा चुकी शैतान और योद्ध के बावजूद रणदीप हुड्डा की फिल्म ने मजबूती से डटी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ स्वतांत्र्य वीर सावकर के साथ रिलीज हुई कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को बॉक्स ऑफिस पर एक के साथ एक फ्री टिकट का फायदा मिला है. जानिए कितना हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन.
Veer Savarkar Box Office Day 1 Collection: पहले दिन स्वतांत्र्य वीर सावरकर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्वतांत्र्य वीर सावरकर के हिंद वर्जन ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म को महाराष्ट्र से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, बाकी जगह ट्रेंड बेहद कम है. फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. हालांकि, बिजनेस को काफी ज्यादा बढ़ना होगा. तभी फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा अंकिता लोखंडे अहम रोल में हैं. रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में कदम रखा है.
#SwatantryaVeerSavarkar [#Hindi version] opens better in #Maharashtra specifically on Day 1, but the overall total is extremely low… The strong word of mouth is a plus, but the biz needs to multiply multi-fold over the weekend to leave a mark… Fri ₹ 1.10 cr. #India biz.… pic.twitter.com/IMlWF4F10b
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2024
Madgaon Express Box Office Day 1: मडगांव एक्सप्रेस के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मडगांव एक्सप्रेस ने पहले दिन 1.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को एक टिकट के साथ एक फ्री ऑफर का फायदा मिला है. दोपहर के बाद फिल्म की शोज की ऑक्यूपेंसी बेहतर हुई है. यूथ ऑडियंस को फिल्म पसंद आ रही है. दूसरे दिन बाय वन गेट वन फ्री ऑफर का फायदा दूसरे दिन भी मिल रहा है. हालांकि, इस ऑफर के लिए केवल सीमित टिकट्स हैं. हालांकि, रविवार और होली की छुट्टी के दिन ये ऑफर लागू नहीं रहेगा.
#MadgaonExpress exceeds expectations… Gathers momentum on Day 1 thanks to #Buy1Get1 ticket offer… The post-noon shows, gradually, witness better occupancy thanks to patronage of its target audience: Youth… Fri ₹ 1.63 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2024
The #Buy1Get1 offer is extended… pic.twitter.com/5vebWDqObm
स्वतांत्र्य वीर सावकर और मडगांव एक्सप्रेस दोनें के लिए पहला हफ्ता काफी अहम होने जा रहा है. 29 मार्च 2024 को तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की फिल्म क्रू रिलीज हो रही है. क्रू के टेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
06:00 PM IST