बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार SatyaPrem Ki Katha, एडवांस बुकिंग में बिके बंपर टिकट्स
SatyaPrem Ki Katha Box Office Prediction Day 1: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. जानिए पहले दिन कितना हो सकता है फिल्म का कलेक्शन.
SatyaPrem Ki Katha Box Office Prediction: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (SatyaPrem Ki Katha) बकरीद के मौके पर 29 जून 2023 को रिलीज हो रही है. वित्तीय वर्ष साल 2023-24 की पहली तिमाही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म है. आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड को इस फिल्म से काफी उम्मीद है. इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. इससे पहले साल 2022 में दोनों फिल्म भूलभुलैया 2 में साथ नजर आए थे.
SatyaPrem Ki Katha Box Office Prediction Day 1: पहले दिन इतना हो सकता है कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा की एडवांस बुकिंग में अच्छी बिक्री हो रही है. मंगलवार तक नेशनल चेन्स (पीवीआर, सिनेपॉलिस और पीवीआर) में 20,500 टिकट बिक गए हैं. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस में वापसी करने का अच्छा मौका है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 266.88 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
BOX OFFICE PREDICTION - #SatyaPremKiKatha
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 26, 2023
Day 1 - ( Thursday) ₹ 7 -9 cr nett
4 Days Weekend - ₹ 40-45 cr nett ( If talks are positive)
Below Par WOM - ₹ 25-30 cr weekend. #KartikAaryan #KiaraAdvani pic.twitter.com/MUb7IGKCEZ
SatyaPrem Ki Katha Advance Booking: एडवांस बुकिंग में अच्छी बिक्री
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक सत्य प्रेम की कथा की एडवांस बुकिंग में अच्छी बिक्री हो रही है. मंगलवार तक नेशनल चेन्स (पीवीआर, सिनेपॉलिस और पीवीआर) में 20,500 टिकट बिक गए हैं. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस में वापसी करने का अच्छा मौका है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 266.88 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
#SatyaPremKiKatha has sold 20500 Tickets at National Chains for its Day-1 till 8Pm today ( Tuesday) . Very Good movement
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 27, 2023
This #KartikAaryan’s - #KiaraAdvani starrer could be a chance for Bollywood to bounce back in the romance genre, it has been a while since we’ve had a good… pic.twitter.com/8h1A5lyB4x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आदिपुरुष फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में सत्यप्रेम की प्रेम कथा के पास अच्छा कलेक्शन करने का मौका है. साल 2023-24 की पहली तिमाही में द केरली स्टोरी ने ही केवल 240 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
04:52 PM IST