मल्टीबैगर Defence कंपनी का मुनाफा 308% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 130% रिटर्न
Defence Stock: FY24 की चौथी तिमाही में डिफेंस कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 308.4% बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37.5 फीसदी बढ़ा है.
Defence Stock: एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में डिफेंस कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 308.4% बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37.5 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ Defence कंपनी ने निवेशकों को 100 फीसदी डिविडेंड का तोहफा दिया है.
Astra Micro Q4FY24
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 12 करोड़ रुपये था. इस अवधि में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 256 करोड़ रुपये से बढ़कर 353 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही में डिफेंस कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनफा 158.1 फीसदी बढ़कर 81 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 31 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 12.2 फीसदी से बढ़कर 22.8 फीसदी हो गई. मार्च तिमाही में मार्जिन 4.8% से बढ़कर 14.3% रही.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में सॉलिड रिटर्न देगा ये Cement Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें टारगेट
Astra Micro Dividend Details
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डिफेंस कंपनी ने नतीजे के साथ अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 2 रुपये यानी 100% डिविडेंड की सिफारिश की है. डिविडेंड का भुगतान एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी. एजीएम डेट और रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी.
Astra Micro Orderbook Update
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 31 मार्च 2024 तक डिफेंस कंपनी के पास 1956 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. इसे अगले 12 से 36 महीने में पूरा किया जाएगा. कंपनी को मार्च तिमाही में 472 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये Stock, 5% तक चढ़ा, 1 साल में दिया 50% रिटर्न
Astra Micro Share Price History
डिफेंस स्टॉक का 52 वीक हाई 807.95 और लो 317.24 है. कंपनी का मार्केट कैप 7595.13 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी, 2 हफ्ते में 14 फीसदी, 3 महीने में 26 फीसदी और साल 2024 में 32 फीसदी तक उछला है. 6 महीने में स्टॉक ने 45 फीसदी, एक साल में 133 फीसदी, 2 साल में 246 फीसदी और 3 साल में 508 फीसदी का रिटर्न दिया है.
06:50 PM IST