1 साल में 350% रिटर्न देने वाले Navratna PSU ने जारी किया Q4 रिजल्ट, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा
Q4 Results: हाउसिंग एंड इन्फ्रा सेक्टर को फाइनेंस करने वाली नवरत्न कंपनी HUDCO ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया गया है. जानिए पूरी डीटेल.
Q4 Results: नवरत्न कंपनी हुडको ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में कंपनी का मुनाफा 9.7% उछाल के साथ 700 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 11.5% उछाल के साथ 2065 करोड़ रुपए रहा EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.7% गिरावट के साथ 817 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया गया है. रिजल्ट के बाद यह शेयर 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 258 रुपए (HUDCO Share Price) पर बंद हुआ. यह एक शानदार क्वॉलिटी की कंपनी है जिसके लॉन्ग टर्म डेट को AAA की रेटिंग मिली है. यह सबसे हाई रेटिंग है. इंटरनेशनल रेटिंग की बात करें तो फिच रेटिंग ने BBB- और मूडीज ने Baa3 की रेटिंग दी है जो सॉवरेन रेटिंग को मैच करता है.
FY24 में ओवरऑल कैसा रहा प्रदर्शन?
FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो टोटल इनकम सालाना आधार पर 12% उछाल के साथ 7948 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 24% ग्रोथ के साथ 2117 करोड़ रुपए रहा. लोन बुक 15% उछाल के साथ 92654 करोड़ रुपए का है. इंटरेस्ट इनकम 7653 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. नेट एनपीए 0.52% से घटकर 0.36% पर आ गया है. ग्रॉस एनपीए 2.71% रहा.
HUDCO Dividend Details
कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 26.5 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.65 रुपए का डिविडेंड जारी किया है. FY24 में इससे पहले कंपनी पहले ही 1.5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी कर चुकी है. AGM में डिविडेंड पर मुहर लगने के बाद अगले 30 दिनों के भीतर निवेशकों को इसका भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है. FY24 के लिए डिविडेंड पे-आउट रेशियो 41.5% रहा जो FY23 में 38.5% था.
HUDCO Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
HUDCO एक मल्टीबैगर स्टॉक है. रिजल्ट के बाद यह शेयर सवा तीन फीसदी की गिरावट के साथ 258 रुपए पर बंद हुआ. 23 मई को इसने 278 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 7.2 फीसदी, दो हफ्ते में 21 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 100 फीसदी, छह महीने में 215 फीसदी और एक साल में 350 फीसदी, दो साल में 670 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
04:59 PM IST