KGF एक्टर यश ने पत्नी के साथ दिया वोट, वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में लगे साउथ के ये सुपरस्टार
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting:कन्नड़ फिल्म उद्योग के सितारों ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती घंटों में भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting: कन्नड़ फिल्म उद्योग के सितारों ने इस बार भी लोकसभा चुनाव के दौरान निराश नहीं किया और शुरुआती घंटों में भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने प्रशंसकों को इस संवैधानिक अधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में से 14 पर दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ. अभिनेता और राजनीतिक कार्यकर्ता प्रकाश राज उन फिल्मी हस्तियों में शामिल रहे, जो मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का निवर्हन किया.
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting: प्रकाश राज ने कहा- 'अच्छे प्रतिनिधि को चुनने के लिए दिया वोट'
बेंगलुरु मध्य लोकसभा क्षेत्र के सेंट जोसफ इंडियन हाईस्कूल मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद प्रकाश राज ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मेरा मत उस उम्मीदवार के लिए है, जिस पर मुझे भरोसा है और दूसरी बात, (मेरा मत) दलों के घोषणापत्र में उल्लेख किए गए मुद्दों के लिए है. मैंने नफरत और देश को बांटने वाले लोगों के खिलाफ वोट किया है। मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से एक अच्छे प्रतिनिधि को चुनने के लिए वोट दिया है.’’
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting: स्टार चंद्रू ने दिया वोट, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए किया था प्रचार
मांड्या में कांग्रेस उम्मीदवार वेंकटरमणे गौड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वाले अभिनेता दर्शन ने राजराजेश्वरी नगर में मतदान किया, जो बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. उन्हें स्टार चंद्रू के नाम से जाना जाता है. हालांकि, मतदान करने के बाद उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया. अभिनेता और नेता उपेन्द्र को बेंगलुरु दक्षिण के काथिरिगुप्पे में मतदान करते देखा गया.उनका अपना राजनीतिक संगठन उत्तम प्रजाकीया पार्टी है. उपेंद्र ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के लिए, राज्य के लिए, अपने बच्चों के लिए वोट करें. यह लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, सभी को इस दिन का सम्मान करना चाहिए। सभी को मतदान करना चाहिए, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को.'
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting: किच्चा सुदीप ने बेंगलुरु साउथ सीट पर किया वोट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाले अभिनेता किच्चा सुदीप इस बार राजनीतिक दलों से दूर रहे, लेकिन बेंगलुरु दक्षिण सीट के तहत जे पी नगर में मतदान करने वाले शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे. मतदान केंद्र से लौटते समय सुदीप ने कहा, ‘‘यह बड़ा दिन है. मतदान उम्मीद है न कि आश्वासन. हमारे देश में समस्याएं बढ़ रही हैं. अब अनुरोध यह नहीं होना चाहिए कि घर से निकलकर मतदान करें, बल्कि अनुरोध यह होना चाहिए कि किस नेता के लिए मतदान करें.’
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting: एक्टर गणेश ने वाइफ के साथ दिया वोट
अभिनेता गणेश को राजाराजेश्वरी नगर में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी शिल्पा गणेश के साथ लंबी कतार में खड़े देखा गया। उन्होंने कतार में इंतजार करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कतार लंबी है और कुछ समय इंतजार करना होगा. हर किसी को बिना चूके मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है.’ सदाशिव नगर (बेंगलुरु उत्तर) में पूर्णप्रज्ञा शिक्षा केंद्र के शुरुआती मतदाताओं में कन्नड़ फिल्म उद्योग का पहला परिवार भी शामिल था.
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting: पुनीत राजकुमार की पत्नी ने किया वोट
अभिनेता और निर्माता राघवेंद्र राजकुमार, उनके बेटे और अभिनेता युवा और विनय राजकुमार के साथ-साथ दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी को वोट डालते हुए मतदान केंद्र पर देखा गया. राघवेंद्र राजकुमार ने मतदान के बाद कहा,‘मतदान कोई धर्मार्थ कार्य नहीं है; यह एक अधिकार है. मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे उसे वोट दें जिसे वे सोचते हैं कि वह अपने लोगों के लिए सबसे अधिक काम कर सकता है.’
Lok Sabha Elections 2024 South Actors Voting: केजीएफ एक्टर यश ने पत्नी राधिका पंडित के साथ किया मतदान
सुपरस्टार यश अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ दोपहर के बाद बेंगलुरु दक्षिण सीट के अंतर्गत होसाकेरेहल्ली मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे. इस बीच, अभिनेता ध्रुव सरजा ने संवाददाताओं से कहा कि यदि आवश्यक हो तो अपने पैतृक स्थान जाना चाहिए, जहां उनका मत पंजीकृत है और मतदान करना चाहिए. सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने अपने पैतृक निवास दक्षिण कन्नड़ में मतदान किया और स्याही लगी उंगली के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.
11:16 PM IST