Box Office: Bade Miyan Chote Miyan ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन हुआ पक्का
Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत आगामी एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग बहुत तेजी के साथ जारी है.
Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत आगामी एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग बहुत तेजी के साथ जारी है. शाम चार बजे एडवांस बुकिंग शुरू हुई और केवल पांच घंटे के भीतर 12 हजार से अधिक टिकट बुक किए जा चुके थे. मौजूदा रुझान के अनुसार, 'बड़े मियां छोटे मियां' के टिकटों की बुकिंग बुधवार तक एक लाख को पार कर जाएगी.
कुछ घंटे में बिक गए हजारों टिकट
'बड़े मियां छोटे मियां' की एडवांस टिकटों की बिक्री की उल्लेखनीय सफलता फिल्म की व्यापक अपील और दर्शकों की उत्सुकता का प्रमाण है. एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले पांच घंटों के भीतर ही आश्चर्यजनक रूप से 12 हजार टिकटों की बिक्री के साथ ही फिल्म ने पहले ही बॉक्स-ऑफिस पर हिट फिल्म के रूप में अपनी पहचान बना ली है.
बड़ी स्टार कास्ट के साथ है फिल्म
'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' फेम अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं. भरपूर मनोरंजन से युक्त फिल्म दर्शकों को अपनी सीटों से खड़े होने पर मजबूर कर देगी. मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में काम करते हैं.
फिल्म में है रोमांचक एक्शन दृश्य
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिल थाम देने वाले एक्शन दृश्यों से लेकर मनोरंजक सस्पेंस और हाई-ऑक्टेन रोमांच से युक्त यह फिल्म दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ेगी. फिल्म शुरू से अंत तक आपको बांधे रखेगा.एएजेड फिल्म्स के सहयोग से वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, 'बड़े मियां छोटे मियां' अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है.
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
इसका निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
12:47 PM IST