Bade Miyan Chote Miyan और Maidaan का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर! लास्ट समय से मेकर्स ने बदल दी रिलीज डेट
Bade MIyan Chote Miyan- Maidaan Release Date Change: दर्शकों के लिए 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, इसे अब दर्शकों के लिए 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है.
Bade MIyan Chote Miyan- Maidaan Release Date Change: सिनेमालवर्स के लिए इस बार वीकेंड का मजा जल्दी आने वाला था. अजय देवगन और अक्षय कुमार की जिन फिल्मों का इंतजार दर्शकों को लंबे समय था, वो बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. ईद से पहले दर्शकों के लिए 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, इसे अब दर्शकों के लिए 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है.
मैदान का इंतजार बढ़ा
बोनी कपूर की प्रोडक्शन हाउस में बनी अजय देवगन की 'मैदान' का इंतजार दर्शकों को लंबे से है. हालांकि, इसके लिए अब लोगों को एक दिन का इंतजार और करना पड़ेगा. फिल्म के मेकर्स एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट में बता दिया कि फिल्म का स्पेशल प्रीव्यू 10 अप्रैल को होगा, लेकिन फिल्म को ईद के मौके पर 11 अप्रैल को पूरी तरह से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.
OFFICIAL ANNOUNCEMENT… AJAY DEVGN: ‘MAIDAAN’ SPECIAL PREVIEWS ON 10 APRIL, FULL-SCALE RELEASE ON 11 APRIL… #Maidaan - starring #AjayDevgn - to release across *cinemas* in #India on [Wed] 10 April 2024, with special previews starting 6 pm onwards.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2024
Full-scale release to follow… pic.twitter.com/5cZDbeg5Th
बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज भी टली
TRENDING NOW
मैदान की ही तरह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी बुधवार 10 अप्रैल को रिलीज नहीं होने वाली है. इस फिल्म को अब 11 अप्रैल (गुरुवार) को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है.
‘BADE MIYAN CHOTE MIYAN’ TO RELEASE ON THURSDAY, 11 APRIL… Here’s the LATEST DEVELOPMENT: #BadeMiyanChoteMiyan will have a full-fledged release on [Thu] 11 April, there won’t be any special previews on [Wed] 10 April.#AkshayKumar #TigerShroff #PrithvirajSukumaran pic.twitter.com/1gNmbTvyGn
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2024
04:33 PM IST