अमरनाथ जाने की आप भी कर रहे हैं प्लानिंग, तो जान लें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन और किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए कि आप इस यात्रा के लिए किस तरह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
Image ANI
Image ANI
Amarnath Yatra Registration Process: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा एक ऐसी तीर्थयात्रा है, जहां हर व्यक्ति नहीं जा सकता. इस यात्रा पर जाने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए कि आप इस यात्रा के लिए किस तरह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और आपको सेहत से जुड़ी किन शर्तों को पूरा करना होगा.
ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ जाने के लिए पहली प्रक्रिया है आपका रजिस्ट्रेशन. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से कराया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप https://jksasb.nic.in की वेबसाइट के जरिए या Shri Amarnathji yatra app को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आप पीएनबी, एसबीआई, येस बैंक या जम्मू और कश्मीर बैंक में जाकर करवा सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
अमरनाथ यात्रा करवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. इसके लिए आपको अपना आईडी प्रूफ देना होगा. आईडी प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी या आधार कार्ड दे सकते हैं. इसके अलावा आपको मेडिकली फिट होना जरूरी है. इसके लिए आपको श्राइन बोर्ड से ऑथराइज्ड डॉक्टर से बनवाया गया मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा. अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से सभी राज्यों के ऑथराइज्ड डॉक्टरों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. साथ ही आपको 5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत पड़ेगी.
ये है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाएं.
- यहां What’s New में आपको Click Here To Register Online For Yatra 2023 का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा. इस पेज में दिए गए निर्देशों को पढ़ें और सबसे नीचे I agree पर टिक करें.
- फिर Register पर क्लिक करें. क्लिक करते ही अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इसमें सारी डीटेल्स को भरकर सबमिट करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल और नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP आएगा.
- ओटीपी को सबमिट करें. इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन की रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी. फिर बोर्ड डीटेल्स को वेरीफाई करेगा.
- इसके बाद यात्रा परमिट डाउनलोड करने का एक मेल आएगा. इसके 24 घंटे के अंदर आपको पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट के कुछ दिनों बाद यात्रा परमिट मिल जाएगा. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर Track Application करके रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन परमिट को pdf फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:27 PM IST