Amarnath Yatra 2024: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है गाइडलाइन
Amarnath Yatra 2024: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा की डेट का ऐलान कर दिया है. इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून से होगी.
Amarnath Yatra 2024: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है गाइडलाइन
Amarnath Yatra 2024: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है गाइडलाइन
Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ मंदिर (Amarnath Yatra 2024 Registration) की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) द्वारा जारी एक बयान में कहा कि पवित्र गुफा मंदिर के लिए इस साल की अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू (Amarnath Yatra 2024 Registration) होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी. इस बार यात्रा केवल 52 दिनों की ही होगी. तो चलिए जानते हैं डीटेल.
यात्रा के लिए 15 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर में एक बर्फ की संरचना है जो चंद्रमा के चरणों के साथ घटती और बढ़ती रहती है। भक्तों का मानना है कि बर्फ की ये संरचना भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है.यह कश्मीर में एक कठिन तीर्थयात्रा है. हिंदू तीर्थयात्रियों को गुफा मंदिर के अंदर उनके 'दर्शन' की सुविधा के लिए मुस्लिम टट्टूवालों और अन्य लोगों की मदद लेनी पड़ती है. तीर्थ यात्रा या तो गांदरबल जिले के छोटे बालटाल मार्ग से या दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के पारंपरिक लंबे मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं.
इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अगर आप अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (Amarnath Yatra 2024 Registration) करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अमरनाथ यात्रा का रेजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल यानी कल से शुरू हो जाएगा.
अमरनाथ यात्रा के दौरान ध्यान रखें ये बातें
TRENDING NOW
अमरनाथ यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, छतरी, टॉर्च, वॉटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, रेनकोट ले जाना ना भूलें.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
अमरनाथ यात्रा के दौरान वोटर आईडी या आधार कार्ड लेकर जाना होता है. इसके अलावा आपको मेडिकली फिट होना भी जरूरी है.
07:02 PM IST