एयर इंडिया एक्सप्रेस के यूनियन और मैनेजमेंट ने की बैठक, सैलरी से लेकर इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Air India Express की चालक दल सदस्यों से संबंधित यूनियन और एयरलाइन प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को श्रम विभाग द्वारा चल रही सुलह-सफाई प्रक्रिया के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान वेतन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
Air India Express की चालक दल सदस्यों से संबंधित यूनियन और एयरलाइन प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को श्रम विभाग द्वारा चल रही सुलह-सफाई प्रक्रिया के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान वेतन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा, अगली बैठक दो जुलाई को होनी है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU), जो एयरलाइन में केबिन क्रू के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है, ने पिछले साल श्रम विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के बाद औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत सुलह की प्रक्रिया चल रही है.
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
रूम शेयरिंग, उचित समर्थन की कमी, संशोधित वेतन संरचना और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुभवी चालक दल के सदस्यों के साथ कथित भेदभावपूर्ण व्यवहार यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दों में से हैं.
TRENDING NOW
नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने कहा कि मंगलवार को हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें चालक दल के सदस्यों के वेतन और आवास से संबंधित मुद्दे भी शामिल थे. सूत्र ने बताया कि बैठक में प्रबंधन प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि मुद्दों पर गौर किया जाएगा. बैठक पर एयरलाइन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई.
100 से अधिक चालक दल बैठे हैं बेकार
इस महीने की शुरुआत में AIXEU ने दावा किया था कि हवाई अड्डे के प्रवेश पास की अनुपलब्धता के कारण पिछले दो महीनों से 100 से अधिक चालक दल सदस्य बिना उड़ान ड्यूटी के बेकार बैठे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) द्वारा नौ मई को बुलाई गई यूनियन और एयरलाइन के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद केबिन क्रू की हड़ताल वापस ले ली गई.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में हड़ताल के कारण उड़ान में महत्वपूर्ण व्यवधान उत्पन्न हुआ. टाटा ग्रुप, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट के साथ-साथ विस्तारा का भी एयर इंडिया में विलय करने की प्रक्रिया में है.
11:12 PM IST