भारत-अमेरिका CEO Forum ने शुरू किया खास प्लेटफॉर्म, Startups और MSMEs को होगा फायदा
भारत-अमेरिका सीईओ मंच के कार्यसमूह-7 (डब्ल्यूजी7) ने यूएसआई और साइबरपीस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में 27 मई को भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय ज्ञान-साझाकरण मंच पेश किया है.
उद्यमिता, समावेशी विकास और छोटे व्यवसायों (Small Business) को बढ़ावा देने पर भारत-अमेरिका सीईओ फोरम के एक कार्यसमूह ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई (MSME) और स्टार्टअप (Startup) के एकीकरण के लिए ज्ञान साझा करने वाला एक मंच (Knowledge-Sharing Platform) शुरू किया है. यह मंच यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टिट्यूट (USI) और साइबरपीस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है.
फोरम ने मंगलवार को एक बयान में ज्ञान साझा करने वाले इस मंच के गठन की जानकारी दी. फोरम ने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका सीईओ मंच के कार्यसमूह-7 (डब्ल्यूजी7) ने यूएसआई और साइबरपीस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में 27 मई को भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय ज्ञान-साझाकरण मंच पेश किया है.’’
इस कार्यसमूह की शेरपा सुबी चतुर्वेदी ने कहा कि यह मंच भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएगा और उनके बीच व्यापार की संभावनाएं पैदा करेगा. यह स्टार्टअप को सशक्त बनाकर और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई का एकीकरण कर समावेशी विकास को बढ़ावा देगा और एक लचीली, नवाचारी एवं समावेशी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.
TRENDING NOW
साइबरपीस फाउंडेशन के संस्थापक और वैश्विक अध्यक्ष मेजर विनीत कुमार ने कहा, ‘‘हम साइबर खतरों से निपटने और क्षमता निर्माण के लिए ज्ञान के साथ स्टार्टअप और एमएसएमई को सशक्त बना सकते हैं.’’
06:51 PM IST