पालघर रेल हादसा! मालगाड़ी के 6 डिब्बे हुए बेपटरी, 1 दर्जन ट्रेनें हुईं कैंसिल, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
Palghar Train Accident: महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेन प्रभावित हुईं.
Palghar Train Accident: महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेन प्रभावित हुईं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) सुमित ठाकुर ने यहां बताया कि घटना शाम करीब 5.10 बजे हुई और इसमें (Palghar Train Accident) किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन पनवेल जा रही थी और उस पर लोहे के तार के बंडल (आयरन कॉइल) लदे थे. ठाकुर ने कहा कि प्रभावित लाइन पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
एक बयान में रेलवे ने बताया कि शाम लगभग 17.08 बजे पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक वीबीजी के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
वापी स्टेशन
0260 2462341
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूरत स्टेशन
0261-2401797
उधना स्टेशन
022-67641801
ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
- ट्रेन नंबर 93028 (दहानू रोड- विरार)
- ट्रेन नंबर 93030 (दहानू रोड-चर्चगेट)
- ट्रेन नंबर 93032 (दहानू रोड-चर्चगेट)
- ट्रेन नंबर 93034 (दहानू रोड-चर्चगेट)
- ट्रेन नंबर 93036 (दहानू रोड-विरार)
- ट्रेन नंबर 93038 (दहानू रोड-विरार)
- ट्रेन नंबर 93029 (विरार-दहानू रोड)
- ट्रेन नंबर 93031 (दादर-दहानू रोड) विरार तक चलेगी
- ट्रेन नंबर 93033 (विरार-दहानू रोड)
- ट्रेन नंबर 93035 (विरार-दहानू रोड)
- ट्रेन नंबर 93037 (चर्चगेटी-दहानूर रोड)
इन ट्रेनों को किया गया रेगुलेट
रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी संख्या 12936 सूरत-मुंबई इंटरसिटी को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, 16505 गांधीधाम-एसबीसी एक्सप्रेस, 12432 निज़ामुद्दीन-त्रिवेंद्र राजधानी एक्सप्रेस और 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस को सुअराट-उधना-जलगांव-कल्याण के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
इन गाड़ियों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस उमरगांव रोड
09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल, सचिन
09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस भिलाड में
12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस, वापी
19426 नंदुरबार - बोरीवली एक्सप्रेस वलदाद में
19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस बिलिमोरा में
09180 सूरत-विरार उधना में
07:47 PM IST