शक्तिशाली Redme K20, K20 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) ने बुधवार को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन-रेडमी के20 (Redme k20) और के20 प्रो (redme k20 pro) लॉन्च किए.
रेडमी के20 प्रो का 6जीबी/128 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा. (BGR)
रेडमी के20 प्रो का 6जीबी/128 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा. (BGR)
चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) ने बुधवार को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन-रेडमी के20 (Redme k20) और के20 प्रो (redme k20 pro) लॉन्च किए. यह रेडमी सब-ब्रांड के तहत शाओमी का पहला फ्लैगशिप सीरीज है. रेडमी के20 प्रो का 6जीबी/128 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा जबकि 8जीबी/258जीबी वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. ये फोन 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
रेडमी के20 का 64 जीजी स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में मिलेगा जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में हासिल किया जा सकेगा.
शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा उपाध्यक्ष मनु जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "रेडमी के20 और के20 प्रो भारत में हमारे फ्लैगशिप सीरीज का पहला हिस्सा हैं. ये फोन हमें शानदार फ्लैगशिप अनुभव देंगे."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जैन ने कहा, "पारंपरिक तौर पर 20 हजार प्लस सेगमेंट काफी छोटा है और हम इस सेगमेंट में विकास की अपार सम्भावना देखते हैं. हम आशा करते हैं कि रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 इस सेगमेंट में शानदार सफलता हासिल करेंगे."
शाओमी रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 6.39 इंच फुल एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है.
रेडमी के20 प्रो स्नैपड्रैगल 855 एसओसी पर चलता है जबकि रेडमी के20 शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 730 एसओसी चिपसेट से लैस है. इन स्मार्टफोन्स में क्रमश: 8 जीबी और 6 जीबी रैम हैं.
इन दोनों डिवाइसेज में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयू 10 पर चलते हैं. दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरों से लैस हैं और सेल्फी के लिए इनमें पॉपअप कैमरा लगा है, जो 20 मेगापिक्सल का है.
मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल शूटर है. रेडमी के20 सोनी आईएमएक्स582 सेंसर का उपयोग करता है जबकि रेडमी के20 प्रो में सोनी आईएमएक्स586 सेंसर लगा है. मेन कैमरे के साथ 8एमपी टेलीफोटो औ्र 13 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लगा हुआ है.
04:00 PM IST