16GB RAM के साथ लॉन्च होगा शाओमी का Black Shark 3 5G स्मार्टफोन!, जानकारी हुई लीक
Black Shark 3 5G: चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) का नया स्मार्टफोन ब्लैक शार्क3 5जी (Black Shark 3 5G) कंपनी की ब्लैक शार्क सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा,जो 16जीबी (16GB) रैम (RAM) के साथ मार्केट में आएगा.
Black Shark 3 5G में फास्टर चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है. (black shark)
Black Shark 3 5G में फास्टर चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है. (black shark)
Black Shark 3 5G: स्मार्टफोन (Smartphone) बहुत तेजी से स्मार्ट होते जा रहे हैं. अब एक लीक हुई खबर के मुताबिक, चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) का नया स्मार्टफोन ब्लैक शार्क3 5जी (Black Shark 3 5G) कंपनी की ब्लैक शार्क सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 16जीबी (16GB) रैम (RAM) के साथ मार्केट में आएगा. हालांकि, 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करना ही इसका अकेला फ्यूचर प्रूफ फीचर नहीं होगा. जीएसएमएरिना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 16 जीबी रैम का इस्तेमाल करेगा. कुछ लोग कह सकते हैं कि यह अनावश्यक है, लेकिन दूसरे पावर यूजर्स एक्सट्रा मेमोरी को लेकर इसकी तारीफ ही करेंगे.
चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट एमआईआईटी (MIIT) ने आने वाले फोन को प्रमाणित किया है. माना जा रहा है कि ब्लैक शार्क3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट और 4000एमएच की बैटरी वाले शाओमी ब्लैक शार्क2 प्रो का स्थान लेगा. रिपोर्ट की मानें तो नए डिवाइस में भी 4000एमएच की बैटरी और इसी के टक्कर का प्रोसेसर का प्रयोग किया जाएगा. लीक हुई खबरों में कहा गया है कि इस हैंडेसेट का इक्विपमेंट मॉडल नाम SHARK KLE-A0 है.
कंपनी ने इससे पहले Black Shark 2 को पेश किया था जिसमें 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. अनुमान लगाया जा रहा है कि Black Shark 3 5G स्मार्टफोन में इससे भी ज्यादा हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिलेगा और कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं. इसमें फास्टर चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यानी इसमें पिछले साल 27 वॉट टेक्नोलॉजी से भी हाईटेक फास्ट चार्जिंग सिस्टम हो सकता है. हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें और भी कई नई चीजें होंगी. यह एक गेमिंग स्मार्टफोन भी हो सकता है. शाओमी इस सालकई नए हैंडसेट बाजार में लाने की जोरदार तैयारी में है.
09:16 AM IST