Xiaomi भारतीय Smartphone बाजार में खो सकती है टॉप पोजिशन!, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Xiaomi: वर्ष 2019 की पहली तिमाही के अंत में सैमसंग से कहीं आगे शाओमी 30.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ आगे चल रही थी. 22.3 प्रतिशत के साथ सैमसंग दूसरे स्थान पर बनी थी.
2019 की पहली तीसरी तिमाही में कंपनी ने अपने तीन प्रतिशत मार्केट शेयर को खोया है.(रॉयटर्स)
2019 की पहली तीसरी तिमाही में कंपनी ने अपने तीन प्रतिशत मार्केट शेयर को खोया है.(रॉयटर्स)
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) को इस बात का पूरा भरोसा है कि वह वर्ष 2020 में भी भारतीय स्मार्टफोन बाजार (Indian smartphone market) में शीर्ष स्थान में बने रहने में कायम रहेगी. लेकिन इंडस्ट्री के विशेषज्ञों की मानें तो उन्हें भरोसा है कि वह 2020 में अन्य किसी को विजेता के रूप में देख सकते हैं. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की खबर के अनुसार, वर्ष 2019 की पहली तिमाही के अंत में सैमसंग से कहीं आगे शाओमी 30.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ आगे चल रही थी. 22.3 प्रतिशत के साथ सैमसंग दूसरे स्थान पर बनी थी.
आईडीसी डाटा (IDC data) के अनुसार, लेकिन 2019 की तीसरी तिमाही (Q3) तक शाओमी की मार्केट हिस्सेदारी 27.1 प्रतिशत तक गिर गई. सैमसंग (SAMSUNG) को भी गिरावट का अनुभव हुआ, क्योंकि उसका हिस्सा 18.9 प्रतिशत हो गया.
साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) के हेड प्रभु राम ने कहा कि भारत में बीबीके ब्रांड्स (पेरेंट कंपनी ऑफ ओप्पो, वीवो, रियलमी और वन प्लस) द्वारा किए गए 2019 की तीसरी तिमाही के उल्लेखनीय परिणाम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शाओमी को कड़ी टक्कर के चलते बढ़ती प्रतिस्पर्धा से सावधान रहने की जरूरत होगी. 2019 की पहली तीसरी तिमाही में इसने अपने तीन प्रतिशत मार्केट शेयर को खोया है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीबीके ग्रुप ब्रांडों में से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी का उदय वास्तव में शानदार रहा है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, जहां 2019 की पहली तिमाही में यह 6 प्रतिशत पर था, वहीं तीसरी तिमाही के अंत तक इसका मार्केट शेयर 14.3 पर आ गया.
07:49 PM IST