Xiaomi ला रही है एक और फोल्डेबल फोन, जानिए कब करेगी लॉन्च
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने मोटो रेजर की तरह बीच से फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफोन (Smartphone) का पेटेंट (Patent) कराया है. डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले है.
इस साल के अंत तक Xiaomi फोल्डेबल फोन को रिलीज कर सकती है. (BGR)
इस साल के अंत तक Xiaomi फोल्डेबल फोन को रिलीज कर सकती है. (BGR)
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने मोटो रेजर की तरह बीच से फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफोन (Smartphone) का पेटेंट (Patent) कराया है. डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले है. फोल्डेबल होने के स्क्रीन सुरक्षित रहती है. इस साल के अंत तक Xiaomi फोल्डेबल फोन को रिलीज कर सकती है.
चीन की नेशनल इंटेलेक्च प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट से पता चलता है कि यह डिजाइन अगस्त में दायर किया गया था, जिसे Xiaomi के नए फोल्डेबल डिजाइन पेटेंट को प्रदान किया गया है. लेट्स गो डिजिटल की हाल की खबरों को मानें तो यह मोटो रेजर के विपरीत Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन पेटेंट पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा.
यह Xiaomi का पहला फोल्डेबल डिजाइन नहीं है. हाल ही में कंपनी ने पांच पॉप-अप कैमरा सेटअप वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट करवाया है. डिवाइस के स्केच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें डिस्प्ले नोच नहीं होने के साथ वास्तव में पतले बेजेल्स होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि 20 अगस्त को जमा कराया गए पेटेंट को मंजूरी मिल गई है और यह पिछले हफ्ते पब्लिश हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जनवरी 2020 में शाओमी एमआई नोट 10 लॉन्च होगा
चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने एमआई नोट 10 स्मार्टफोन को भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 108 एमपी का कैमरा दिया गया है. कंपनी पहले ही इसे यूरोप और अपने घरेलू बाजार में एमआई सीसी9 प्रो के रूप में लॉन्च कर चुकी है.
कंपनी एक वैश्विक फोटोग्राफी प्रतियोगिता चला रही है. इसमें विजेताओं को 46,832 रुपये की कीमत का MI नोट 10 स्मार्टफोन दिया जाएगा. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 32 एमपी सेल्फी कैमरे सहित 6.47 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
04:52 PM IST