2020 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, Samsung, OnePlus, Xiaomi का रहेगा बोलबाला
2019 को खत्म होने में महज कुछ दिन का समय बाकी है. इस साल कई इनोवेटिव स्मार्टफोन्स बाजार में लॉन्च हुए. साल 2020 में भी कई नई टेक्नोलॉजी बाजार में आएंगी. दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी, वनप्लस, सैमसंग और रियलमी कई नए फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है.
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी, वनप्लस, सैमसंग और रियलमी अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी. (Reuters)
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी, वनप्लस, सैमसंग और रियलमी अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी. (Reuters)
2019 को खत्म होने में महज कुछ दिन का समय बाकी है. इस साल कई इनोवेटिव स्मार्टफोन्स बाजार में लॉन्च हुए. साल 2020 में भी कई नई टेक्नोलॉजी बाजार में आएंगी. दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी, वनप्लस, सैमसंग और रियलमी अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी. Xiaomi 2020 के शुरुआत में Redmi 9 को लॉन्च कर सकती हैं. इसके अलावा Realme X50 के लॉन्च होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.
सैमसंग भी लॉन्च करेगी कई फोन
इसके अलावा सैमसंग (Samsung) भी अपने गैलेक्सी नोट 10 लाइट, गैलेक्सी एस 11 और गैलेक्सी एस 10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सैमसंग के तीनों फोन पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. इन स्मार्टफोन कंपनियों के अलावा, ओप्पो और हुआवेई (Samsung) जैसे अन्य ब्रांड भी अपने नए डिवाइस लॉन्च करेंगे.
OnePlus भी लॉन्च करेगा 8वीं सीरिज
OnePlus भी 2020 की दूसरी तिमाही तक 8वीं सीरीज को लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक, OnePlus 8 और OnePlus 8 Lite 6.4-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ बाजार में उतरेंगे. वहीं, दूसरी ओर, प्रो वेरिएंट, 6.7-इंच की घुमावदार AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा. इसके अलावा इन फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Huawei भी लॉन्च करेगी ये सीरिज
इसके अलावा Huawei P40 सीरीज़ से भी पर्दा उठेगा. कंपनी के सीईओ रिचर्ड यू ने दावा किया है कि Huawei की नई सीरिज मार्च 2020 में जारी की जाएगी. हुआवेई पी 40 सीरीज़ को 120 जीबी के साथ पेश करेगी. Huawei P40 में 6.57-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज हो सकता है.
Realme लॉनच कर सकता है ये फोन
Realme X50 का लॉन्च इवेंट जनवरी 2020 में हो सकता है. कंपनी 2019 के अंत से पहले Realme X50 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. हैंडसेट में 6.44-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 4,500mAh की बैटरी VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 तकनीक, एंड्रॉइड 10 और स्नैपड्रैगन 765 SoC पैक करने की उम्मीद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
सैमसंग भी लॉन्च करेगा ये स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी एस 10 लाइट जनवरी 2020 में लॉन्च हो सकता है. गैलेक्सी S10 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा. यह एक पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन में मिलने की संभावना है. यह 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगा. इसके साथ ही इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है.
06:40 PM IST