Xiaomi 14 Series की कल होगी एंट्री, पावरफुल कैमरा, परफॉर्मेंस से लेकर बहुतकुछ होगा खास- जानिए सबकुछ
Xiaomi 14 Series Launch Tomorrow: नई सीरीज के दोनों मॉडल में स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है. इस कैमरा मॉड्यूल में 3 कैमरा, LED फ्लैश लाइट मिल सकती है. जानिए किन फीचर्स से लैस होगी Xiaomi 14 Series.
Xiaomi 14 Series Launch Tomorrow: Xiaomi अपनी 14 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में दो नए मॉडल Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल होंगे. इन्हें कल यानी 26 अक्टूबर को लॉन्च इवेंट के दौरान उतारा जाएगा. बता दें, इस सीरीज को कंपनी चीन में लॉन्च करने जा रही है, जिसकी भारत में भी जल्दी एंट्री देखने को मिलेगी. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन के कई पोस्टर जारी कर दिए हैं. इसका डिजाइन काफी दमदार है. शाओमी 14 सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल छोटे साइज और प्रो वेरिएंट को बड़े साइज में पेश किया जा रहा है. आइए जानते हैं कितना खास होगा ये स्मार्टफोन.
Xiaomi 14 सीरीज का कैसा होगा डिजाइन
शाओमी की तरफ से जारी किए गए ऑरिजनल पोस्टर में 14 Series का डिजाइन साफ देखा जा सकता है. इस अपकमिंग सीरीज को पिछली जनरेशन की तरह ही राइट एंगल मिड फ्रेम डिजाइन के साथ ला रही है. नई सीरीज के दोनों मॉडल में स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है. इस कैमरा मॉड्यूल में 3 कैमरा, LED फ्लैश लाइट मिल सकती है. माना जा रहा है कि Leica लोगो को कंपनी कैमरा सेटअप के सेंटर में प्लेस कर पेश कर सकती है, जैसा कि पहले फोन्स में देखने को मिला था.
Leica हाइ-एंड कैमरा के साथ आ रहे हैं फोन
Xiaomi की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया कि नए फोन को Leica हाइ-एंड कैमरा (Leica high-end cameras) के प्रीमियम लेंस (Vario-Summilux) के साथ लाया जा रहा है. Xiaomi 14 series के प्राइमरी कैमरा को 23mm के मेन लेंस, f/1.6 -f/2.2, 14mm फोकल लेंथ के अल्ट्रा वाइड लेंस और 75mm फोकल लेंथ के टेलिफोटो कैमरा के साथ लाया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीरीज के नए फोन 3.2x ऑप्टिकल जूम सुविधा के साथ लाए जा रहे हैं. Xiaomi 14 सीरीज को कंपनी 4 कलर ऑप्शंस- black, white, green और pink में और Xiaomi 14 Pro को black, white और green में उतारा जा सकता है. वहीं लीक्स के मुताबिक ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस हो सकता है.
कंपनी ने इंडिया में रिटेल स्टोर्स से सेल्स बढ़ाने की प्लानिंग है. बीते कुछ साल से शाओमी ई-कॉमर्स साइट्स पर फोकस करती रही है. साउथ कोरिया की Samsung को कड़ी टक्कर देने के बाद यह स्मार्टफोन की अपनी सेल्स बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. देश में 60 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं. हालांकि, स्मार्टफोन की सेल्स में ऑनलाइन की हिस्सेदारी 44% की है.
रिटेल स्टोर्स इस सेल्स में बड़ा योगदान देते हैं. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के डेटा के मुताबिक इस साल कंपनी की कुल सेल्स का केवल 34% रिटेल स्टोर्स से मिला है. इसकी तुलना में सैमसंग की ऑफलाइन सेल्स लगभग 57 प्रतिशत की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:33 PM IST