Xiaomi ने इस देश में लॉन्च कर दी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7; सिंगल चार्ज पर 810km की रेंज, जानें कीमत
Xiaomi SU7 Launched: कंपनी ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार Xiaomi SU7 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बीते साल यानी 2023 में इस कार से पर्दा उठाया था.
Xiaomi SU7 Launched: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को चीनी बाजार मे लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार Xiaomi SU7 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बीते साल यानी 2023 में इस कार से पर्दा उठाया था और कार के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी. लेकिन अब शाओमी ने इस कार को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. 28 मार्च को हुए इवेंट में कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा किया. इस कार की खास बात ये है कि ये कार मात्र 10 सेकंड में 0-200 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि सिंगल चार्ज पर 810 किमी की रेंज देती है.
Xiaomi SU7 की कीमत
कीमत की बात करें तो इस कार को 2,15,900 युआन यानी कि करीब 25 लाख की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है. यानी कि मात्र 25 लाख रुपए में आपको 810 किमी की रेंज मिल रही है. वहीं हाल ही में लॉन्च हुई BYD Seal की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपए है और ये कार सिंगल चार्ज पर 650 किमी की रेंज देती है.
#XiaomiSU7 Max lets you drive back onto the road with an incredible 510 kilometers of range in just 15 minutes of charging.
— Xiaomi (@Xiaomi) March 28, 2024
Even the standard SU7 isn't far behind, offering a 350-kilometer range boost in the same timeframe. #XiaomiEVLaunch #DrivingForward pic.twitter.com/9XkDfBKazH
Xiaomi SU7: कैसा है डिजाइन
कंपनी ने दो कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील किया है. कंपनी ने SU7 और SU7 Max को अनवील किया. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को अनवील किया है. SU की फुल फॉर्म Speed Ultra है, यानी कि ये कार अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी. Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है. इस कार के व्हीलबेस 3000 एमएम है. कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है.
Xiaomi SU7 के स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार में में 73.6 kwh का बैटरी पैक मिला है और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने अपनी CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कार का टॉप वेरिएंट 800 km की रेंज देने का दावा करता है.
टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है. डिजाइन की बात करें तो कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखाई देता है. बता दें कि कंपनी साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज का दावा करता है.
12:09 PM IST