Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश, जानें कीमत सहित सबकुछ
Xiaomi 14 Series Launch India: Xiaomi ने आज भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra शामिल हैं.
Xiaomi 14 Series Launch India: Xiaomi ने आज भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra शामिल हैं. 1.5K रेजॉल्यूशन वाले डाएनामिक 6.36 AMOLED डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसैट लगा है. कंपनी ने बताया कि ये Xiaomi 14 IP68 की रेटिंग के साथ आता है. 4610mAh की बैटरी के साथ ये 90W के हाइपरचार्ज और 50W Wireless टर्बो चार्ज के साथ आता है, जो कि 0 से 50 फीसदी चार्ज होने में सिर्फ 9 मिनट लेती है.
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra की कीमत
Xiaomi 14 यूजर्स के लिए तीन रंगों में आता है - जेड ग्रीन, क्लासिक व्हाइट और ब्लैक. Xiaomi 14 के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. यह Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. कस्टमर्स ICICI Bank के कार्ड और EMI पर 5000 रुपये तक की छूट के साथ-साथ 5,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, Xiaomi फोन की खरीदारी के पहले 6 महीनों के भीतर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है.
#Xiaomi14 is here to redefine your smartphone experience.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 7, 2024
- 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝𝐛𝐫𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐚𝐦𝐞𝐫𝐚 𝐬𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦: Co-engineered with Leica, featuring a Summilux lens, new Light Fusion 900 image sensor, and pro-level features for stunning photos and videos.
-… pic.twitter.com/Bq6dSwL4h9
TRENDING NOW
Xiaomi 14 Ultra यूजर्स के लिए ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये है. यह Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 अप्रैल से खरीद के लिए उपलब्ध होगा. इस पर भी कस्टमर्स को Xiaomi 14 की ही तरह 5000 रुपये का डिस्काउंट और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
The #Xiaomi14Ultra represents the pinnacle of mobile optics, boasting features such as the:
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 7, 2024
- Leica Summilux Optical Lens
- LYT 900 1-inch sensor
- Variable Aperture
- Xiaomi AISP
- 6 Focal Lengths
- Master cinema mode
- 8K Video Recording in all the cameras
Additionally, its… pic.twitter.com/jj6KEZ6Jmj
09:43 PM IST