सिर्फ चैटिंग नहीं WhatsApp पर कर सकते हैं ये काम, कभी किया है ट्राई?
वॉट्सऐप से आप सिर्फ चैटिंग करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं. चलिए जानते है और कौन सी ऐसी चीजें हैं जो इस ऐप के जरिए की जा सकती हैं.
वॉट्सऐप को सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर ऐप माना जाता है, इसके जरिए आप दिन के 24 घंटे चैटिंग कर सकते हैं. अक्सर लोग इसका इस्तेमाल दोस्तों और परिवार वालों के साथ चैटिंग या कॉल के लिए करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए आप कैब, मेट्रो टिकट बुक कर सकते है, साथ ही आप इस ऐप की मदद से Jio Mart से शॉपिंग कर सकते हैं. बता दें कि आप 50,000 से ज्यादा लिस्टेड आइटम यहां से खरीद सकते हैं और साथ ही कंपनी हर परचेस पर 30% का डिस्काउंट भी देती है जो अधिकतम 120 रुपये है. चलिए जान लेते हैं ऐसे और कौन से काम है जो आप चैटिंग के अलावा इस ऐप के जरिए कर सकते हैं.
कैब कर सकते हैं बुक
WhatsApp और Uber की साझेदारी के चलते आप व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप के जरिए कैब को बुक कर सकते हैं. आप अपनी रियल टाइम लोकेशन भेजकर अपना पिकअप स्पॉट ऊबर ड्राइवर को भेज सकते हैं और अच्छी बात ये है कि आपको इसके लिए कोई पिन और एड्रेस नहीं देना होगा.
कैब को बुक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:
1. अपने वाट्सएप से 7292000002 पर Hi भेजें.
2. इसके बाद अपना पिकअप लोकेश के साथ अपना डेस्टिनेशन को मैसेज में मेंशन करें.
3. इसके बाद आपको तुरंत किराए के साथ ड्राइवर का ईटीए मिल जाएगा.
खरीदें मेट्रो टिकट
दिल्ली में लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं और टिकट के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है, अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो वॉट्सऐप के जरिए बड़ी आसानी से मेट्रो टिकट को बुक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको 9650855800 पर Hi भेजना होगा, इसके बाद मनपसंद भाषा का चुनाव करके 'Buy Ticket'के ऑप्शन पर टैप करें और अपना स्टेशन चुन लें. इसके बाद पेमेंट करें और QR पा लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JioMart से कर सकते हैं शॉपिंग
अगर आप हर चीज ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं तो आपका ये काम वॉट्सऐप आसान करता है. आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए जियो मार्ट से शॉपिंग कर सकते हैं. बता दें कि आप 50,000 से ज्यादा आइटम्स की लिस्ट को ब्राउज़ कर सकते हैं और साथ ही वर्चुअल कार्ट में आइटम को जोड़ भी सकते हैं. अच्छी बात ये है कि JioMart व्हाट्सएप के जरिए से किए गए सभी ऑर्डर पर 30% तत्काल छूट दे रहा है.
दोस्तों और परिवार को ऐसे भेजें पैसे
आपके पेमेंट एक्सपीरियंस को वॉट्सऐप और बेहतर बनाता है, एक बार जब आप बैंक खाते को अपने व्हाट्सएप पेमेंट वॉलेट से लिंक कर लेते हैं, तो आप UPI ऐप का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना किसी शुल्क के सुरक्षित रूप से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में मिलती हैं स्वास्थ्य सेवाएं
व्हाट्सएप पर एक CSC Health Services Helpdesk को लॉन्च किया गया, जिसकी मदद से लाखों उपयोगकर्ताओं को टेली हेल्थ परामर्श, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मिलने में मदद होती है. इन सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको MyGov Help Desk chatbot के नंबर 9013151515 पर Hi मैसेज करें और प्रोसेस को फॉलो करें.
01:19 PM IST