Vivo ने लॉन्च किया शानदार iQOO Smartphone, दमदार फीचर्स से है लैस
Vivo ने अपने सब-ब्रांड आईकू के तहत अपना पहला प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO Smartphone लॉन्च कर दिया है.
Vivo ने लॉन्च किया शानदार iQOO Smartphone (Pic: bgr.in)
Vivo ने लॉन्च किया शानदार iQOO Smartphone (Pic: bgr.in)
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने सब-ब्रांड आईकू के तहत अपना पहला प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO Smartphone लॉन्च कर दिया है. वीवो का कहना है कि वह अपने सब-ब्रांड iQOO के तहत सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन ही बाजार में लॉन्च करेगी. नया iQOO Smartphone इस स्टैंडर्ड पर खरा भी उतरता है. कंपनी का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है जो 44 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. iQOO Smartphone का टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 4,298 युआन (करीब 45,000 रुपये) है.
iQOO Smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
iQOO के पहले स्मार्टफोन में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो टीयरड्रॉप डिजाइन के साथ आती है. इस फुल HD+ डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है जिसमें कंपनी का लेटेस्ट इन–डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है. कंपनी ने iQOO Smartphone के पीछे ट्रिपल (13MP+12MP+2MP) और सेल्फी के लिए 12MP कैमरा दिया है.
फास्ट चार्जिंग से है लैस
इस फोन में कंपनी ने 4,000mAh केपिसिटी वाली बैटरी दी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सुपर फ्लैश चार्ज को स्पोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में 45-50 परसेंट चार्ज हो जाती है. इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. ये नया फोन एंड्रॉएड पाई के साथ आता है जो वीवो के फनटच ओएस पर रन करता है.
TRENDING NOW
iQOO Smartphone की कीमत
iQOO Smartphone के 4 वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,998 युआन (करीब 32,000 रुपये) है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इस फोन के 8GB रैम वाले वेरिएंट को 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. जिनकी कीमत क्रमशः 3,298 युआन (करीब 35,000 रुपये) और 3,598 युआन (करीब 38,000 रुपये) है. iQOO Smartphone का टॉप वेरिएंट 12GBरैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 4,298 युआन (करीब 45,000 रुपये) है.
09:49 AM IST