Samsung, Xiaomi 14 से लेकर Nothing Phone 2(a) तक, तहलका मचाने आ रहे हैं ये धमाकेदार फोन्स- फीचर्स देखे आपने?
Upcoming Smartphones in March 2024: मार्च के महीने में कई स्मार्टफोन्स दस्तक देने वाले हैं. इनमें सैमसंग, रियलमी, शाओमी जैसी कई बड़ी कंपनियों के फोन्स शामिल हैं. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Upcoming Smartphones in March 2024: मार्च का महीना शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए-नए फोन्स को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मार्केट में लॉन्च हुए फोन्स के कड़ी टक्कर देने के लिए Xiaomi, Nothing, Vivo जैसी बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन्स उतारने जा रही हैं. इनमें Xiaomi अपनी 14 स्मार्टफोन उतार रहा है, तो वहीं Nothing Phone 2(a) लॉन्च करने जा रहा है. हम आपके लिए एक लिस्ट तैयार करके लाए हैं, जिनमें धमाकेदार फोन्स शामिल हैं, ये डिजाइन, लुक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में आपको सरप्राइज कर सकते हैं.
Xiaomi 14
Xiaomi 14 स्मार्टफोन की कंपनी ने लॉन्च डेट रिवील कर दी है. इस फोन को कंपनी 7 मार्च को लॉन्च करेगी. Xiaomi 14 Leica लेंस टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिसकी मदद से कंट्रास्ट और डेप्थ की पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं. इसमें 6.36- इंच की OLED 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, और 50MP कैमरा मिल सकता है.
Nothing Phone 2 (a)
Nothing Phone 2 (a) की भी लॉन्च डेट रिवील हो गई है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 5 मार्च को लॉन्च करेगी. इसमें 6.7-inch OLED डिस्प्ले, MediaTek's Dimensity 7200 प्रोसेसर मिल सकता है. ऐसी चर्चा है कि इस फोन में यूजर्स को टॉप नॉच परफॉर्मेंस मिल सकती है.
Samsung Galaxy A55
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप सैमसंग लवर हैं तो आपके लिए भी सैमसंग नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी A Series लाइनअप को बनाए रखने के लिए Samsung A55 फोन लॉन्च करने जा रही है. इसमें 6.5- इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Samsung का इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर मिल सकता है. ऐसी चर्चा है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है.
Vivo V30 Pro
Vivo अपने इस धमाकेदार फोन को 28 फरवरी को लॉन्च कर सकता है. V30 Pro MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर, 12GB RAM से लैस हो सकता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में उतार सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इन स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स शेयर नहीं की है, वो लॉन्च के समय ही पता लगेंगी.
Realme 12 Plus
इतना ही नहीं...Realme भी अपना धमाकेदार फोन लॉन्च करने जा रही है. इसका नाम Realme 12 Plus है. इसमें Sony OIS कैमरा सेंसर मिल सकता है. कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट
का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे मार्चे में ही लॉन्च किया जा सकता है. Realme 12 सीरीज के दो मॉडल्स मार्केट में उतारे जा सकते हैं.
05:27 PM IST