SAMSUNG भारत में कर रहा है यह बड़ी तैयारी, नए प्रोसेसर एक्सीनोज चिपसेट की भी दिखाई झलक
SAMSUNG : नया एक्सपीरियंस सेंटर 10,000-15,000 वर्ग फीट के आकार का होगा. ब्रिगेड रोड के पास स्थित 33,000 वर्ग फीट में फैले बेंगलुरु के आइकॉनिक ओपेरा हाउस को 'सैमसंग ओपेरा हाउस' में बदल दिया गया है.
सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक नए प्रोसेसर की ओर इशारा करते हुए चिपसेट एक्सीनोज का एक टीजर जारी किया है. (रॉयटर्स)
सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक नए प्रोसेसर की ओर इशारा करते हुए चिपसेट एक्सीनोज का एक टीजर जारी किया है. (रॉयटर्स)
बीते साल बेंगलुरु में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर खोलने वाला दक्षिणी कोरियाई तकनीकी कंपनी सैमसंग, ऐसे ही बड़े एक्सपीरियंस सेंटर की स्थापना करने के लिए चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में जगह की तलाश कर रही है. इस इंडस्ट्री के सूत्र से पता चला है कि बेंगलुरु के ओपेरा हाउस जैसे सैमसंग के एक्सपीरियंस सेंटर में आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और वर्चुअल रियलिटी (वी आर) जैसी तकनीकों से लैस होने के साथ ही सैमसंग के मोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी कतार में होंगे.
नया एक्सपीरियंस सेंटर 10,000-15,000 वर्ग फीट के आकार का होगा. ब्रिगेड रोड के पास स्थित 33,000 वर्ग फीट में फैले बेंगलुरु के आइकॉनिक ओपेरा हाउस को 'सैमसंग ओपेरा हाउस' में बदल दिया गया है. यहां तकनीक, लाइफस्टाइल और आविष्कार आपको अलग अनुभव का अवसर प्रदान करते हैं. कंपनी ने कहा, "सैमसंग ओपेरा हाउस एक खेल का मैदान है, जहां आप खेलने के साथ सीख सकते हैं और समाधान भी ढूंढ सकते हैं." देश में सैमसंग की 180,000 रिटेल दुकानें हैं, जबकि 2000 विशेष दुकानें हैं.
सैमसंग ने एक्सीनोज चिपसेट की झलक दिखाई
सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक नए प्रोसेसर की ओर इशारा करते हुए चिपसेट एक्सीनोज का एक टीजर जारी किया है. ब्रुकलिन में अगले हफ्ते सात अगस्त को तकनीकी दिग्गज कंपनी इसे लॉन्च करने वाली है. 11 सेकेंड के इस टीजर में चिपसेट से जुड़ी कुछ खास जानकारी का खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन खबरें हैं कि यह एक्सीनोज 9825 चिपसेट है. कंपनी ने 'इवॉल्वड', 'नेक्स्ट-लेवल' और 'इंटेलिजेंट प्रोसेसर' जैसे शब्दों का प्रयोग वीडियो में किया है.
TRENDING NOW
पिछले महीने ही इस बात का खुलासा हो गया था कि नोट 10 एक्सीनोज 9825 को सपोर्ट करेगा. ऐसा लग रहा है कि नोट 10 और नोट 10 प्रो एक्सीनोज 9825 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे, जिससे 9820 चिपसेट की कमियों को दूर किया जा सकेगा. ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग नोट 10 के दो मॉडल्स को लॉन्च करेगा, एक रेगुलर गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस. गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 45 डब्ल्यू फास्ट चार्जिग हो सकती है. हलांकि हैंडसेट 25 डब्ल्यू चार्जर के साथ भी आ सकता है.
(इनपुट एजेंसी से)
07:38 PM IST