Samsung इन दो स्मार्टफोन पर दे रही ₹3000 तक का डिस्काउंट, जानें नई कीमत
Samsung: यह ऑफर तत्कालीन है और यह सिर्फ ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि ऑफलाइन स्टोर पर यह ऑफर 13 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक है.
सैमसंग के इस ऑफर में Galaxy A70s स्मार्टफोन पर 3000 रुपये तक इंस्टैंट कैशबैक है. (जी बिजनेस)
सैमसंग के इस ऑफर में Galaxy A70s स्मार्टफोन पर 3000 रुपये तक इंस्टैंट कैशबैक है. (जी बिजनेस)
अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका है. कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग अभी अपने दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये दोनों फोन अभी डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध हैं. बीजीआर की खबर के मुताबिक, यह ऑफर तत्कालीन है और यह सिर्फ ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि ऑफलाइन स्टोर पर यह ऑफर 13 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक है.
किस फोन पर कितना डिस्काउंट
सैमसंग के इस ऑफर में Galaxy A70s स्मार्टफोन पर 3000 रुपये तक इंस्टैंट कैशबैक है, जबकि Galaxy A50s स्मार्टफोन पर 2000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक है. Galaxy A50s भारतीय बाजार में अभी उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 19999 रुपये है.
यह डिस्काउंटेड कीमत 4GB RAM और 128GB वाले वेरिएंट के लिए है. वैसे इसकी कीमत 20,999 रुपये है. यह फोन 6GB RAM वेरिएंट में 20999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध है. इसकी वास्तविक कीमत 21,999 रुपये है. व्हाइट कलर में Galaxy A50s पर 2000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Galaxy A70s पर 3000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक है. 6GB RAM वाला Galaxy A70s स्मार्टफोन इस ऑफर में 25,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 28,999 रुपये है. इसी तरह, 8GB RAM वेरिएंट में यह फोन डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये में मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Prism Crush Red, Prism Crush Black, और Prism Crush White colors कलर में है.
07:10 PM IST