Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy S11 और Galaxy Fold 2 फरवरी में हो सकता है लॉन्च
Samsung : एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस 11 स्मार्टफोन में तीन स्क्रीन साइज दिए गए हैं. इसमें सबसे छोटा 6.4 या 6.2 इंच, इससे बड़ा 6.4 इंच और सबसे बड़ा 6.7 इंच दिया गया है.
खबर के मुताबिक, Galaxy S11 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. (जी बिजनेस)
खबर के मुताबिक, Galaxy S11 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. (जी बिजनेस)
दक्षिण कोरिया की टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) गैलेक्सी फोल्ड 2 के साथ अपने नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी एस11 को सैन फ्रांसिस्को में 11 फरवरी को होने वाले एक कार्यक्रम में लॉन्च कर सकती है. इजरायल की वेबसाइट जिराफा के अनुसार, 2020 के लिए अपने मोबाइल प्लान का अनावरण करने के लिए यह लॉन्च टाइमफ्रेम सैमसंग को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में आने वाले प्रतियोगियों के लिए दो सप्ताह का हेड स्टार्ट देगा.
गैलेक्सी एस 11 को लेकर हाल ही में कई खबरें निकल सामने आई हैं. एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस 11 स्मार्टफोन में तीन स्क्रीन साइज दिए गए हैं. इसमें सबसे छोटा 6.4 या 6.2 इंच, इससे बड़ा 6.4 इंच और सबसे बड़ा 6.7 इंच दिया गया है. इवान ब्लास ने यह भी दावा किया कि डिवाइस के कुल पांच वेरिएंट्स (संस्करण) होंगे, जिसमें सभी स्पोर्ट कर्व्ड-एज डिस्प्ले होंगे. कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मॉल वेरिएंट के स्माटफोन में 5जी और एलटीई होगा, जबकि 6.7 इंच वेरिएंट में केवल 5जी दिया जाएगा.
खबर के मुताबिक, Galaxy S11 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. इसे 5 गुना ऑप्टिकल जूम किया जा सकेगा. साथ ही इसमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 865 प्रोसेसर लगा होगा. इसी तरह, एक दूसरे स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 में ग्लास के मामले में अब तक का सबसे बड़ा फीचर देखने को मिलेगा. इसकी बॉडी गैलेक्सी फोल्ड के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ होगी. इस स्मार्टफोन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. चर्चा है कि इसकी कीमत 900 डॉलर रह सकती है जो गैलेक्सी फोल्ड की कीमत से कम होगी. इसमें एक नया एस पेन भी होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सैमसंग ने इसी साल जब गैलेक्सी फोल्ड को पेश किया तब यह फोन काफी चर्चा में है. इसकी बिक्री भारतीय बाजार में भी हो रही है. हालांकि महंगे बजट के स्मार्टफोन की वजह से इसके कस्टमर काफी लिमिटेड हैं. अब जब इसके अगले जेनरेशन का स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 आएगा तो इस सेगमेंट के फोन बाजार में एक नई हलचल देखने को मिल सकती है.
09:50 AM IST