Oppo के इस 5G स्मार्टफोन में होगा यह खास डिस्प्ले, जानें किस दिन होगा लॉन्च
Oppo: हैंडसेट मेकर ओप्पो ने पहले ही इस बात की पुष्टि की है कि प्रो वेरिएंट स्मार्टफोन की बैटरी से 10 गुना अधिक रेनो 3 की बैटरी होगी.
कंपनी Oppo Reno 3 Pro 5G हैंडसेट को आगामी 26 दिसंबर को लॉन्च करेगी. (रॉयटर्स)
कंपनी Oppo Reno 3 Pro 5G हैंडसेट को आगामी 26 दिसंबर को लॉन्च करेगी. (रॉयटर्स)
स्मार्टफोन (smartphone) बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) एक नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो3 प्रो 5जी (Oppo Reno 3 Pro 5G) लॉन्च करने वाली है. खबर है कि कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक 5 होल के साथ कर्व्ड एज स्क्रीन होगी जो 90 हर्ट्ज डिस्प्ले (90Hz Display) से लैस होगी. इस बात की जानकारी इस प्रॉडक्ट के प्रोमो में दी गई है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रेनो3 प्रो 5जी के बाद नॉन 5जी वेरिएंट और वैनिला रेनो3 और इसके 5जी वर्जन में भी यह उपलब्ध होगा.
जीएसएम एरिना ने शनिवार को कहा कि चाइना के हैंडसेट मेकर ने पहले ही इन डिजाइन के मॉड्ल्स का खुलासा कर कर दिया है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह चार कलर- मिस्टी व्हाइट, मून नाइट ब्लैक, ब्लू स्टैरी नाइट और सनराइज इम्प्रेसन (Misty White, Moon Night Black, Blue Starry Night and Sunrise Impressions) में आते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
हैंडसेट मेकर ओप्पो ने पहले ही इस बात की पुष्टि की है कि प्रो वेरिएंट स्मार्टफोन की बैटरी से 10 गुना अधिक रेनो 3 की बैटरी होगी. इसकी बैटरी 4,035 एमएएच की होगी. दोनों ही मॉडल में VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. खबरों के मुताबिक कंपनी Oppo Reno 3 Pro 5G हैंडसेट को आगामी 26 दिसंबर को लॉन्च करेगी.
08:30 PM IST