मात्र ₹2,000 देकर कर सकते हैं Nothing Phone (2) की Pre-Booking, जीतने का भी मिल सकता है मौका
Nothing Phone (2) Pre booking offers: Phone को Pre-Order करने पर कंपनी Wireless Earbuds Ear (Stick) पर 50% तक का Discount दे रही है. इसके साथ ही Buyers को MRP पर Discount के साथ इंस्टेंट Bank Cashback ऑफर भी दिया जाएगा.
Nothing Phone (2) Pre booking offers: Nothing Phone (2) का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. इस कंपनी 11 जुलाई को लॉन्च करेगी. अब कंपनी इस फोन को जीतने का मौका दे रही है. यानि अगर आप इसकी Pre-Booking करेंगे, तो आप इस फोन को फ्री में पा सकते हैं. इसके लिए आपको इसकी 2,000 रुपए में Pre-Booking करनी होगी. Pre-Order की डेट 29 जून 12 बजे से शुरू हो रही है. ये बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर आएगा. आइए जानते हैं क्या हैं ऑफर्स.
Nothing Phone (2) Pre-Orders
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Nothing Phone (2) लिस्टेड हो गया है. ये Pre-Order के लिए 29 जून को 12 बजे से उपलब्ध होगा. Pre-Order करने के लिए कंपनी की तरफ से शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. Phone को Pre-Order करने पर कंपनी Wireless Earbuds Ear (Stick) पर 50% तक का Discount दे रही है. इसके साथ ही Buyers को MRP पर Discount के साथ इंस्टेंट Bank Cashback ऑफर भी दिया जाएगा.
Nothing Phone (2) Pre-Order कैसे करें?
Nothing Phone (2) को Pre-Order करने के लिए Buyers को 2,000 रुपए डिपोजिट करने होंगे. अगर आप फोन नहीं खरीदते हैं तो ये अमाउंट पूरी तरह से Refundable होगा. वहीं अगर आप फोन खरीदते हैं तो MRP रेट से 2,000 रुपए घट जाएंगे. यानि फोन 2,000 रुपए सस्ता मिलेगा. फोन को Pre-Book करने के लिए आपको 29 जून को Flipkart पर 11:50PM पर लॉगइन कर अपनी पसंद के वेरिएंट को सेलेक्ट करना होगा. फोन की Sale शुरू होने के बाद बची हुई अमाउंट की पेमेंट कर यूजर्स Pre-order ऑफर्स का फायदा ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: सबकुछ Transparent ला रहा है Nothing, फोन-ईयरबड्स के बाद आएगी ऐसी USB-C Cable, देखें झलक
किन फीचर्स से लैस होगा Nothing Phone 2?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लीक्स के मुताबिक, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर यूज किया जा सकता है. साथ ही इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जिससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए इसमें 33W दिया जाएगा, जिसमें 4,700mAh बैटरी मिलने की संभावना है. वहीं ये Android 13 पर रन करेगा.
ये भी पढ़ें: मेड इन इंडिया होगा Nothing Phone (2), 100% रिसाइकल मैटेरियल से बनेगा फोन- कंपनी ने किया कन्फर्म
Nothing Phone 2 की संभावित कीमत (Nothing Phone Expected Price)
नथिंग फोन 2 को भारत में लगभग 40,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. इस 5जी फोन का टीजर पहले से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसी मूल्य सीमा में, फोन (2) OnePlus 11R और Pixel 7a जैसे स्मार्टफोन्स के साथ कॉन्पिटीशन करेगा. बता दें, नथिंग फोन (1) को इंडिया में 32,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:00 AM IST