मेड इन इंडिया होगा Nothing Phone (2), 100% रिसाइकल मैटेरियल से बनेगा फोन- कंपनी ने किया कन्फर्म
Made in India Nothing Phone (2): नथिंग के इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में ही होगी. यहां जानिए फोन से जुड़ी स्पेसिफिकेशंस, कीमत के बारे में
Made in India Nothing Phone (2): Nothing Phone (2) स्मार्टफोन लॉन्च होने में बस कुछ ही समय बाकि है. आज यानि 5 जून को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा. साथ ही ये 100% रिसाइकल मैटेरियल से बना होगा. हालांकि अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि Nothing Phone (2) पहले वाले वर्जन के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 4700mAh बैटरी, 5G कनेक्टिविटी और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी हर एक जानकारी.
Made in India Nothing Phone (2)
Nothing ने बताया कि नथिंग फोन (2) पूरी तरह से मेड इन इंडिया (Made in India) होगा. इसे इंडिया में ही तैयार किया जाएगा. हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि नथिंग इसे किसके साथ साझेदारी करके बना रही है, क्योंकि कंपनी का इंडिया में कोई भी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट नहीं है. इससे पहले जो भी डिवाइस कंपनी ने लॉन्च की हैं, वो मेड इन इंडिया नहीं थी.
Nothing Phone (2) की संभावित कीमत
Nothing Phone (2) को कंपनी 40,000 की कीमत पर लॉन्च कर सकती है.
Nothing Phone (2) के संभावित स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nothing Phone (2) को कंपनी हर बार की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ उतारेगी. लीक्स के मुताबिक, फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा. साथ ही 5G कनेक्टिविटी और 4700mAh बैटरी से ये लैस होगा. कंपनी का दावा है कि Nothing Phone (2) में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है. लेकिन अभी तक चार्जिंग पावर और फास्ट चार्जिंग के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. इसके अलावा, मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे.
Nothing Phone (2) होगा दोगुना फास्ट
Nothing Phone (2) को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पहले वाले वर्जन के मुकाबले दोगुना फास्ट होगा. इसके अलावा फोन को तीन साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट. Nothing Phone (2) के साथ प्लास्टिक फ्री पैकेजिंग मिलेगी. इसमें 100% रिसाइकल मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा. मेन सर्किट में भी 100% रिसाइकल कॉपर फॉइल का इस्तेमाल किया गाय है. फोन में 100% रिसाइकल एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया जाएगा.
कब होगा Nothing Phone (2) लॉन्च
नथिंग फोन 2 को भारतीय बाजार में जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी डेट का खुलासा नहीं किया है.
Nothing Phone (2) किसको दे सकता है टक्कर
बता दें, वैसे तो Nothing Phone (2) एंड्रॉयड फोन पर बेस्ड है, लेकिन इसका सीधा मुकाबला iOS पर बेस्ड iPhone से होता है. दरअसल कंपनी का दावा है कि इसकी डिजाइन, परफॉर्मेंस से लेकर सबकुछ हटकर होगा.
इससे पहले Nothing Phone (1) ने जीता यूजर्स का दिल
नथिंग फोन 1 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है. इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.55 इंच का डिस्प्ले है. इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:03 PM IST