खाते में तैयार रखें पैसे; 6 मई को खुलेगा ₹1842 करोड़ का IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल
Upcoming IPOs: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ 8 मई को बंद होगा.
Upcoming IPOs: हेल्थ से जुड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी इंडेजीन लिमिटेड ने कहा कि उसका 1,842 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 6 मई को खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ 8 मई को बंद होगा. कंपनी ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 3 मई को एक दिन के लिए खुलेगी.
₹760 करोड़ के फ्रेश इश्यू
कंपनी आईपीओ के तहत 760 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू ला रही है. इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों 1,082 करोड़ रुपये का शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत लाएंगे. इस तरह आईपीओ का कुल साइज 1,842 करोड़ है.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: मुनाफे से घाटे में आई Tata Group की ये कंपनी, फिर भी निवेशकों को दिया 150% डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, पूंजीगत व्यय जरूरतो को पूरा करने, विलय और अधिग्रहण की फंडिंग और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. ओएफएस में मौजूदा निवेशकों सीए डॉन इन्वेस्टमेंट्स, एक कार्लाइल समूह इकाई, ग्रुप लाइफ स्प्रिंग के भागीदार के रूप में विडा ट्रस्टीज़, ब्राइटन पार्क कैपिटल की इकाइयां बीपीसी जेनेसिस फंड आई एसपीवी लिमिटेड और बीपीसी जेनेसिस फंड आईए एसपीवी लिमिटेड और इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स मनीष गुप्ता, राजेश भास्करन नायर और अनीता नायर द्वारा शेयरों की बिक्री देखी जाएगी.
बुक लीड मैनेजर्स
कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, जे.पी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज बुक लीड मैनेजर्स नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को PSU से मिले कई बड़े ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में दिया 100% रिटर्न
08:07 PM IST