Railway PSU को इस देश से मिला बड़ा ऑर्डर, Stock पर रखें नजर, 1 साल में 80% तक रिटर्न
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न रेलवे पीएसयू को बांग्लादेश रेलवे (Bangladesh Railway) से LoA मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 11.13 करोड़ डॉलर है.
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद नवरत्न रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड को अच्छी खबर मिली. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RITES को बांग्लादेश रेलवे (Bangladesh Railway) से LoA मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 11.13 करोड़ डॉलर है. यह ऑर्डर 36 महीने के लिए है. सोमवार (29 अप्रैल) को BSE पर स्टॉक 1.17 फीसदी गिरकर 686.75 के स्तर पर बंद हुआ.
RITES Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवरत्न रेलवे पीएसयू को बांग्लादेश रेलवे से 11.13 करोड़ डॉलर का ऑर्डर हासिल हुआ है. RITES बांग्लादेश रेलवे को 200 Broad Gauge पैसेंजर कोच सप्लाई करेगी. ऑर्डर में ड्राविंग, पार्ट कैटलॉग, कैपिटल एंड मेंटेनेंस स्पेयर्स, ओवरसीज ट्रेनिंग, स्टडी टूर, सर्विसज इंजीनियर्स, डी-प्रोसेसिंग और कमिशनिंग आदि शामिल हैं. यह ऑर्डर 36 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: मुनाफे से घाटे में आई Tata Group की ये कंपनी, फिर भी निवेशकों को दिया 150% डिविडेंड
RITES Share Price Performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 826.15 और 365 है. रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 16,502.73 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो शेयर एक हफ्ते में 3.40 फीसदी बढ़ा है जबकि एक महीने में 5 फीसदी गिरा है. इस साल शेयर में अब तक 37 फीसदी तेजी आई है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 50 फीसदी और एक साल में 78 फीसदी रहा है. 2 साल में इसने 156 फीसदी और 3 साल में 189 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को PSU से मिले कई बड़े ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में दिया 100% रिटर्न
09:55 PM IST