Layoff: '...अब मैं तुम्हारा मैनेजर नहीं रहा', Google ने Manager समेत इस टीम के आधे लोगों को नौकरी से निकाला
खबर आ रही है कि गूगल ने बड़ी छंटनी की है. टीम मैनेजर को भी नहीं बख्शा गया है. बताया जा रहा है कि यह सब सस्ती लेबर के लिए किया जा रहा है और कंपनी अपना ऑपरेशन देश से बाहर सस्ती लेबर वाली जगहों पर शिफ्ट (Layoff) कर रही है.
वैसे तो अधिकतर लोग गूगल (Google) जैसी दिग्गज कंपनी में काम करने का सपना देखते हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो डरा रही हैं. खबर आ रही है कि गूगल ने बड़ी छंटनी की है. टीम मैनेजर को भी नहीं बख्शा गया है. बताया जा रहा है कि यह सब सस्ती लेबर के लिए किया जा रहा है और कंपनी अपना ऑपरेशन देश से बाहर सस्ती लेबर वाली जगहों पर शिफ्ट (Layoff) कर रही है. टीम को कहा गया है कि वह सारा काम नए लोगों को समझाएं.
आया छंटनी का ईमेल, जिंदगी के सबसे लंबे 5 मिनट
गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए उस रात की कहानी बयां की है, जब उसे छंटनी का ईमेल मिला था. इस शख्स का नाम है Matt Hu, जो गूगल में पिछले 2 सालों से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. वह अमेरिका में H-1B वीजा पर रह रहा है और असल में चीन का रहने वाला है. उस शख्स ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रात का खाना बनाया और साथ में टीवी देखी. फिर वह एक इंटरव्यू की तैयारी करने चला गया, क्योंकि अगले दिन उसे एक इंटरव्यू लेना था. लैपटॉप खोलते ही वह शख्स हैरान रह गया. Matt Hu ने लिखा कि वह 5 मिनट उसकी जिंदगी के सबसे लंबा वक्त था. तभी Matt Hu की नजर उस ईमेल पर पड़ी, जिसमें लिखा था Notice regarding your employment. कुछ साथियों को मैसेज कर के पूछा तो पता चला कि उन्हें भी निकाल दिया गया है.
'...अब मैं तुम्हारा मैनेजर नहीं रहा'
अभी वह इस सदमे से बाहर भी नहीं आ पाया था कि एक और ईमेल आ गया, जिसमें लिखा था कि उसके मैनेजर को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. मैनेजर के ईमेल में लिखा था कि मेरे हाथ ये ईमेल लिखते वक्त कांप रहे हैं. वह गूगल में 13 साल से थे और इस टीम की शुरुआत की थी. मैनेजर ने कहा- 'अब मैं आपका मैनेजर नहीं रहा, लेकिन अगर मैं होता तो कहता कि शांत रहो और आगे बढ़ो.' Matt Hu ने कहा कि काफी कैल्कुलेशन करने के बाद उन्हें ये समझ आया कि करीब आधी टीम को निकाल दिया गया है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पूरी टीम को ही मैनेजर समेत निकाल दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ समय पहले भी किया था छंटनी का ऐलान
पिछले कई महीनों से अलग-अलग कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच गूगल ने भी छंटनी करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि यह छंटनी कॉस्ट कटिंग के लिए की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह एआई यानी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस है. इस छंटनी में रियल एस्टेट और फाइनेंस डिपार्टमेंट की टीम के कर्मचारियों पर असर पड़ेगा.
गूगल ने जो छंटनी की है, वह ग्लोबल लेवल की है. गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि छंटनी से जो भी कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं, वह इंटरन रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी इन कर्मचारियों को भारत, शिकागो, अटलांटा और डबलिन समेत उन जगहों पर भेजेगी, जहां कंपनी ने निवेश किया है.
इन विभागों के कर्मचारी होंगे प्रभावित
इस छंटनी में गूगल के ट्रेडरी, बिजनेस सर्विसेज और रेवेन्यू कैश ऑपरेशन्स विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कथित तौर पर साल की शुरुआत में ही कर्मचारियों को और अधिक नौकरी कटौती की उम्मीद करने के लिए कहा था.
कई कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
सिर्फ गूगल ही नहीं है जो छंटनी कर रही है. इसके अलावा भी कई कंपनियों ने छंटनी की है. जब से एआई आया है, तब से लेकर अब तक टेक्नोलॉजी की कई कंपनियों में छंटनी देखने को मिल चुकी है. साल 2024 में गूगल ही नहीं, बल्कि Tesla, Apple और Amazon ने भी छंटनी की है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में टेक कंपनियों से 58 हजार से भी अधिक लोग निकाले जा चुके हैं.
07:20 PM IST