Nothing Phone (2a): 5000 mAh की बैटरी, 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, देखिए कीमत और सभी डीटेल्स
Nothing Phone (2a) Launch: Nothing ने 5000 mAh की बैटरी और 12GB रैम के साथ अपना मच अवेटैड स्मार्टफोन Phone (2a) को लॉन्च कर दिया.
Nothing Phone (2a) Launch: लंदन स्थित कंज्यूमर टेक ब्रांड Nothing ने मंगलवार को भारत में मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Phone (2a) लॉन्च कर दिया है. Phone (2a) को Mediatek Dimensity 7200 pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 50MP डुअल कैमरा सैटअप (50MP(OIS)+50MP का रियर कैमरा) और 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है. ये स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी और Android 14 द्वारा ऑपरेटेड OS 2.5 है. Nothing Phone (2a) में यूजर्स को 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट मिलती है.
Nothing ने कहा कि Nothing का Phone (2a) 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. जो सिर्फ 20 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.
Nothing Phone (2a): कितनी है कीमत?
Nothing Phone (2a) को काले और सफेद रंग में लॉन्च किया है, जो कि फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और अन्य प्रमुख आउटलेट्स पर उपलब्ध है. ये फोन 12 मार्च से सेल के लिए मौजूद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसे तीन अलग स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है.
- 8GB+128GB (Rs 23,999)
- 8GB+256GB (Rs 25,999)
- 12GB+256GB (Rs 27,999)
Nothing के CEO और को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) ने कहा, "Phone (2a) में पहले से ज्यादा लोगों को नथिंग इनोवेशन का एक्सपीरिएंस पसंद आएगा और हमें विश्वास है कि ये हमारा अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बन जाएगा."
नेकबैंड और बड्स हुए लॉन्च
इसके अलावा, नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने दो नए प्रोडक्ट - नेकबैंड प्रो और बड्स लॉन्च किए हैं.
CMF के ये बड्स 8 मार्च से 2,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. यह शुरुआत में 2,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. नेकबैंड प्रो 11 मार्च से 1,999 रुपये में बेचा जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह देश में 1,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.
07:47 PM IST