18 जनवरी को लॉन्च होगा iQoo का 11 5G, इस दमदार फोन में बहुत कुछ है जो आपको चाहिए, चेक करें
कंपनी ने iQoo 11 5G स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च होने की डेट ऑफिशियली रीवील कर दी है.
iQoo 11 5g
iQoo 11 5g
iQoo 11 5G सीरीज पिछले साल दिसंबर के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में दो फोन लॉन्च हुए थे- iQoo 11 5G और iQoo 11 Pro 5G. चीन में लॉन्च होने के बाद से ही इस सीरीज का भारत में लॉन्च होने का इंतज़ार किया जा रहा था. लेकिन अब फाइनली ये इंतज़ार खत्म हुआ. कंपनी ने iQoo 11 5G स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च होने की डेट ऑफिशियली रीवील कर दी है. लेकिन iQoo 11 Pro 5G की लॉन्चिंग पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
iQoo 11 5G ने किया ऐलान
iQoo India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए iQOO 11 5G की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में 10 जनवरी 2023 को लॉन्च होगा. इस फोन में यूजर्स को सुपर नाइट वीडियो एक्सपीरियंस के साथ-साथ अपग्रेडेड गेमिंग के लिए ब्रांड न्यू V2 चिप मिलने वाली है. फोन की सेल भारत में Amazon के माध्यम से होगी. आइए जानते है स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.
The myth is real. And so is the monster.
— iQOO India (@IqooInd) January 3, 2023
Get ready to meet the #MonsterInside #WorldsFastestSmartphone - #iQOO 5G on 10.01.23. Block you date, set your clocks and mark your calendars because a "Legend" is coming. Coming soon.
Know More - https://t.co/ldf4ieXtR1#AmazonSpecials pic.twitter.com/KjgS9KJ2Gf
TRENDING NOW
iQoo 11 5G की स्पेसिफिकेशन्स
iQoo 11 5G की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएं तो 6.78 इंच AMOLED LTPO 4.0 डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 3200*1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz है. डिस्प्ले में 1800 nits ब्राइटनेस मिल रही है. iQoo 11 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. iQoo 11 5G Android 13 पर काम करता है.
कैसा है iQoo 11 5G का कैमरा और बैटरी?
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQoo 11 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 MP Samsung GN5 का प्राइमरी कैमरा है. कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी है. साथ में 13 MP का टेलीफोटो सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP कैमरा दिया गया है.
iQoo 11 5G में 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 120 watt फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST