Google Classroom में अब पढ़ाई होगी और भी मजेदार, टीचर्स-स्टूडेंट के बीच आसान होगा इंटरैक्शन, जानें क्या है ये फीचर
Google Classroom का नया फीचर टीचर्स को किसी भी यूट्यूब वीडियो को इंटरैक्टिव असाइनमेंट में बदलने की अनुमति देता है.
गूगल ने अपनी क्लासरूम (Google Classroom) सर्विस के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत, टीचर्स को किसी भी यूट्यूब वीडियो को इंटरैक्टिव असाइनमेंट में बदलने की अनुमति देता है. टीचर्स अब किसी भी यूट्यूब वीडियो को पूरे वीडियो में अपने स्टूडेंट्स के उत्तर देने के लिए सवाल जोड़कर एक इंटरैक्टिव असाइनमेंट में बदल सकते हैं.
इंटरैक्टिव क्वेश्चन फीचर (Interactive Question Feature)
गूगल ने कहा, इंटरैक्टिव क्वेश्चन फीचर आकर्षक अनुभव देता है और छात्रों को गलतियां करने, गलत उत्तरों का रिव्यू करने और अपने सही उत्तरों का एनालिसिस करने के लिए जगह प्रदान कर किसी विषय के बारे में उनकी समझ में सुधार करता है. क्लास के छात्रों द्वारा वीडियो एक्टिविटी पूरी करने के बाद टीचर्स के पास स्टूडेंट पार्टिसिपेशन लेवल के आधार पर प्रमुख इनसाइट्स के डैशबोर्ड तक एक्सेस होगा.
टीचर्स-स्टूडेंट के लिए काम का फीचर
कंपनी ने कहा कि इंटरएक्टिव यूट्यूब वीडियो असाइनमेंट छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, यह टीचर्स को उन स्टूडेंट्स तक आसानी से पहुंचाने में मदद करेगा, जिन्हें एडीशनल सपोर्ट, विषयों को समझने में परेशानी या फ्यूचर प्लान की जरूरत है. इस फीचर के तहत टीचर्स भी अपने स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं, क्योंकि वीडियो एक्सरसाइज में कुछ प्रकार के सवालों का उत्तर देने पर तुरंत रिस्पॉन्स मिलेगा.
किसके लिए उपलब्ध
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह फीचर एजुकेशन प्लस और टीचिंग एंड लर्निंग अपग्रेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह फीचर अगले तीन दिनों में पूरी तरह से शुरू किया जा रहा है. टूल को एडमिन की ओर से एडमिन कंसोल के माध्यम से इनेबल किया जा सकता है. इंटरैक्टिव क्वेश्चन फीचर मार्च से बीटा में उपलब्ध है.
04:40 PM IST